इन दो बड़ी फिल्मों से कमाई का नया रिकॉर्ड बनाने को बेताब अजय देवगन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन दो बड़ी फिल्मों से कमाई का नया रिकॉर्ड बनाने को बेताब अजय देवगन

NULL

अजय देवगन उन बॉलीवुड सितारों में से है जो विफलता के बाद हार नहीं मानते और अपने अगले प्रयास में दुगने दमख़म के साथ मैदान में उतरना इनकी आदत है। अपनी पिछली फिल्म की असफलता के बाद अब अजय का पूरा ध्यान केन्द्रित है उनकी अगली आने वाली फिल्मों पर जो है ‘गोलमाल अगेन’ और ‘बादशाहों’।

main 70फिल्म शिवाय से अजय देवगन को काफी उमीदें थी पर इस फिल्म के बुरी तरह से विफल होने के कारण अजय को काफी जोरदार झटका लगा था पर कहते है ना ”जंग में वो ही टिक पाता जिसमे गिरकर दोबारा खड़े होने की ताकत होती है”।

5 100सूत्रों के मुताबिक शिवाय फिल्म में अजय देवगन ने भरी-भरकम बजट इन्वेस्ट किया था जो 100 करोड़ की कमाई करने के बाद भी अजय को नुक्सान पहुंचा गयी। इस विफलता ने अजय के स्टारडम पर भी सवाल खड़े कर दिए थे, जिससे तिलमिलाए अजय ने अपनी पूरी ताकत इन दोनों फिल्मों में झोंक दी है।

3 179इस साल अक्टूबर तक उनकी ये दोनों फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो जायेंगी। गोलमाल अगेन में निर्देशक रोहित शेट्टी और अजय की जोड़ी फिर से बड़े परदे पर जलवा बिखेरती नज़र आएगी जो बॉलीवुड की सबसे मजबूत और सुरक्षित हिट जोड़ी कही जाती है।

new 2वहीँ दूसरी और ‘बादशाहों’ में अजय का साथ दे रहे है निर्देशक ‘मिलन लथुरिया, जो अजय देवगन को लेकर ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ बना चुके है। इस फिल्म में सुलतान मिर्ज़ा के किरदार ने अजय देवगन को अभिनय में नए शिखर पर पहुँचाया था।

2 236‘गोलमाल अगेन’ दिवाली पर रिलीज हो रही है, जिसमे अजय को ये फ़ायदा मिल सकता है जी उस वक्त अजय की फिल्म के सामने मुकाबले के लिए कोई और फिल्म नहीं होगी।

1 488इन दोनों फिल्मों में जबरदस्त एक्शन दिखाया जाएगा जिसे हॉलीवुड फिल्मों की टक्कर का बताया जा रहा है। इन फिल्मों के लिए अजय ने करीब 500 करोड़ कमाने का टारगेट रखा है , उनका मानना है ‘बादशाहों’ करीब 200 करोड़ की कमी करेगी और ‘गोलमाल अगेन’ 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।