कॉफी विद करण में बेस्ट फ्रेंड्स सारा अली खान और जाह्नवी कपूर करती दिखेंगी गॉसिप?, खुलेंगे सीक्रेट्स! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कॉफी विद करण में बेस्ट फ्रेंड्स सारा अली खान और जाह्नवी कपूर करती दिखेंगी गॉसिप?, खुलेंगे सीक्रेट्स!

पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण जल्द अपने 7वे सीजन के साथ वापसी करने वाला है। इस अपकमिंग

पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण जल्द अपने 7वे  सीजन के साथ वापसी करने वाला है। इस बात का ऐलान कुछ दिनों पहले करण जौहर कर चुके है। वही जब से इस शो की वापसी की खबर आई है, हर रोज़ नए सेलिब्रिटीज के नाम सामने आ रहे जो इस सीजन मे करण के साथ कॉफी पीकर गॉसिप करने वाले है। ऐसे मे अब खबर आई है कि इस अपकमिंग सीजन के अपकमिंग गेस्ट्स की लिस्ट मे बॉलीवुड की 2 हसीनाएं नज़र आने वाली है। 
ये कोई और नहीं बल्कि वो 2 एक्ट्रेसेस है जो अक्सर साथ दिखाई देती है। दोनों अच्छी दोस्त तो है ही साथ ही ये दोनों Gym पार्टनर्स भी है। वही दोनों कभी- कभी ट्विनिंग करती भी दिखाई देती है। अब ज़्यादा कन्फ्यूज़ होने की ज़रूरत नहीं है! जिन एक्ट्रेसेस की हम बात कर रहे हैं वो सारा अली खान और जाह्नवी कपूर हैं। 
1652177419 252749757 4242808612514453 5639700580270838596 n
आपको बता दे, ये दोनों ना सिर्फ बॉलीवुड की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं बल्कि बेस्ट फ्रेंड्स भी हैं। अब ये तो सब जानते ही हैं कि जब भी 2 एक्ट्रेसेस साथ में आती हैं तो खुलासों के साथ-साथ खूब मजा भी आता है। वही, रिपोर्ट के मुताबिक सारा और जाह्नवी साथ में शो में आएंगे और कॉफी पीते हुए खूब मस्ती करेंगे। 

बता दें कि सारा और जाह्नवी काफी अच्छी दोस्त हैं। दोनों साथ में छुट्टियों पर भी जाते हैं। दोनों ने फ्रेंडशिप डे पर एक-दूसरे को लेकर भी पोस्ट किए थे। इसके साथ ही दोनों करण जौहर के भी करीब हैं। तो देखते हैं कि अब ये दोनों साथ में क्या धमाल मचाती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के इस एपिसोड की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। कॉफी विद करण का 7वां सीजन डिज्नी प्ल्स हॉटस्टार पर आएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।