बॉलीवुड की ये मशहूर अभिनेत्रियां जानी जाती हैं अपने परफेक्ट फिगर के लिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड की ये मशहूर अभिनेत्रियां जानी जाती हैं अपने परफेक्ट फिगर के लिए

आज के समय में हर लड़की चाहती है कि उसका फिगर किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम ना हो

आज के समय में हर लड़की चाहती है कि उसका फिगर किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम ना हो और हर लड़का यह चाहता है कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी हीरोइन से कम न लगे। हर लड़की यह सोचती है कि हीरोइन की तरह ही उनका फिगर भी एकदम परफेक्ट होना चाहिए। बॉलीवुड में वैसे तो हर एक अभिनेत्री खूबसूरत हैं और हर अभिनेत्री का फिगर भी स्लीम-ट्रीम है लेकिन कुछ बॉलीवुड हीरोइन ऐसी भी हैं जिनके फिगर को देख लड़कियां उन जैसा ही फीगर पाना चाहती हैं। तो चालिए आज हम बातने वाले हैं बॉलीवुड की उन अभिनोत्रियों के बारे में जिनका फीगर सबसे ज्यादा आकर्षित कर देता है।hgh bollywood logo 1

1.श्रद्धा कपूर

यदि बात आकर्षक फिगर की जाए तो इसमें श्रद्घा कपूर का नाम ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता है। श्रद्घा कपूर जैसा हॉड एंड सेक्सी फिगर शायद ही कोई लड़की नहीं चाहती हो। अपनी फिल्म बागी में परफेक्ट फिगर के साथ श्रद्घा कपूर ने सबके होश उड़ा दिए थे।

15shraddha1

बता दे फिल्मो में आने से पहले श्रद्धा कपूर का लूह इतना आकर्षक नहीं था लेकिन इन्होने अपने फिटनेस पर काफी ज्यादा ध्यान दिया और आज एक सबसे आकर्षक फिगर की मालकिन बन चुकी है ।

Shraddh Kapoor Bikini images3

2.जाह्नवी कपूर

दिव्यंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी की पहली डेब्यू फिल्म धड़क ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था। बता दे जाह्नवी का लुक बेहद ही बोल्ड और आकर्षक है। आये दिन जाह्नवी की तस्वीरे वायरल होती रहती है जिसमे वो बेहद ही खुबसूरत नजर आती है।

Janhvi Kapoor

आपको बताना चाहेंगे कि जाह्नवी अपनी फिल्म धड़क के रिलीज़ से पहले एक ‘ मैगज़ीन के कवर पेज पर दिख चुकी हैं लेकिन इसमें वह उनकी बहन खुशी और मां श्रीदेवी के साथ नज़र आई थीं। इस कवर पर लिखा था, ‘मैं और मेरी बेटियां।’

1 01 1488356417

 

3.इलियाना डी क्रूज़

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं इलियाना डी क्रूज। बता दें कि मुख्य रूप से इलियाना तेलगु फिल्मों में अभिनय करती हैं। वहीं इलियाना अपने बॉलीवुड के छोटे कैरियर से ही दर्शको को दीवाना बना चुकी हैं।

Ileana DCruz hot

इसके साथ ही इलियाना डी क्रूज अपनी परफेक्ट बॉडी के लिए आए दिन चर्चा में रहती हैं। उनका लुक हरदम सबको अपना दीवाना बनाता है।

1429551614 ileana dcruz lakme fashion week summer resort

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।