बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के घर पर बेंगलुरु पुलिस की छापेमारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के घर पर बेंगलुरु पुलिस की छापेमारी

साले की तलाश में एक्टर विवेक ओबेरॉय के घर बेंगलुरु पुलिस की छापेमारी

ड्रग्स मामले में फरार रिश्तेदार की तलाश में बेंगलुरू पुलिस ने गुरूवार को अभिनेता विवेक ओबेरॉय के मुंबई में जुहू स्थित घर पर छापेमारी की। दोपहर एक बजे के करीब कोर्ट का आदेश लेकर दो पुलिसकर्मी ओबेराय के घर पहुंचे थे। यह छापेमारी विवेक ओबरॉय के साले आदित्य अलवा के मामले में की जा रही है. बेंगलुरु पुलिस सर्च वारंट लेकर विवेक ओबरॉय के जुहू स्थित घर पर पहुंची। 
1602828709 sandalwood drug case a raid on the house of vivek oberoi in mumbai warrant against absconding brother aditya alva
एक पुलिस ऑफिसर ने इस छापेमारी को लेकर कहा, ‘आदित्य अलवा फरार है. विवेक ओबेरॉय उनके रिश्तेदार हैं और हमें जानकारी मिली है कि अलवा उनके घर में छुपा है. तो हम चेक करना चाहते थे. इसी के लिए कोर्ट से वॉरेंट लिया गया और हमारी क्राइम ब्रांच की टीम बेंगलुरु से मुंबई में उनके घर गई.’ 
आदित्य अल्वा के बेंगलुरु वाले घर की तलाशी भी पुलिस ने ली है. बता दें कि आदित्य अलवा कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवराज अलवा के बेटे हैं. उनपर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सिंगर्स और एक्टर्स को कथित रूप से ड्रग्स सप्लाई करने का इल्जाम है.
 मामले की जांच कर रही बेंगलुरू पुलिस की अपराध शाखा अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी समेत 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
2.5 घंटों तक छानबीन करने के बाद बेंगलुरु पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच यानी सीसीबी विवेक ओबेरॉय के जुहू स्थित घर से चली गई है. छानबीन के दौरान पुलिस ने ओबेरॉय परिवार से भी आदित्य अलवा को लेकर पूछताछ की।  सीसीबी के सूत्रों के मुताबिक, आदित्य अलवा ओबेरॉय परिवार के घर में पुलिस को नहीं मिले. परिवार से पूछताछ के बाद अफसर वापस चले गए हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।