विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की शादी से पहले, एक्टर की एक्स ने कही दिल की बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की शादी से पहले, एक्टर की एक्स ने कही दिल की बात

विक्की कौशल की एक्स गर्लफ्रेंड हरलीन शेट्टी हरलीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में

विक्की कौशल अपनी लेडीलव कैटरीना कैफ  के साथ अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। राजस्थान में दोनों शाही अंदाज में 7 फेरे लेने वाले है। कैटरीना के हाथों में विक्की के नाम का मेहंदी लग चुकी है। बॉलीवुड की इस मोस्ट अवेटेड शादी के लिए अब तक करीब 36 वीआईपी मेहमान, सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट में पहुंच चुके हैं। 9 दिसंबर को दोनों 7 फेरे लेने वाले हैं, लेकिन शादी के बंधन में बंधने से पहले विक्की कौशल की एक्स गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसको देखकर लग रहा है कि दोनों के रिश्ते से शायद वो खुश नहीं हैं। 
1638941079 819046 vicky katrina
 हरलीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वे जीवन के मायने समझाती नजर आ रही हैं। विक्की कौशल और हरलीन काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे। कपल साल 2019 में अलग हुए। 
 विक्की और कटरीना की शादी के बीच हरलीन जीवन को अलग मायने में समझने की कोशिश कर रही हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- ‘हर वक्त सिर्फ जीवन के मायने ढूंढ़ना ठीक  वैसा ही है जैसा एक टोस्ट के मायने ढूंढ़ना। लेकिन कभी-कभी ये जरूरी होता है कि हम बिना कोई मायने निकाले टोस्ट को खा लें। 
1638941790 bs
हरलीन सेठी का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पोस्ट में हालांकि हरलीन जिंदगी जीने के असल मायनों की बात कर रही हैं। 
1638941112 vicky kaushal 1582610137 (1)
हरलीन सेठी और विक्की कौशल ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया। साल 2019 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। हरलीन ने एक इंटरव्यू में ब्रेकअप की वजह विक्की के व्यवहार में हुए बदलावों को बताया था। उन्होंने कहा कहा था कि फिल्म ‘संजू’ और ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद विक्की के व्यवहार में बदलाव आना शुरू हो गया था। उनके अचानक से रंग बदलने लगे थे। जिसकी वजह से उन्हें ब्रेकअप करना पड़ा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।