विक्रम वेधा बायकॉट के बीच वायरल हुआ सैफ का पुराना वीडियो, 'तैमूर का नाम राम नहीं रखा क्योंकि...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विक्रम वेधा बायकॉट के बीच वायरल हुआ सैफ का पुराना वीडियो, ‘तैमूर का नाम राम नहीं रखा क्योंकि…’

सैफ अली खान और रितिक रोशन की अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा का सोशल मीडिया पर जमकर बॉयकॉट चल

सैफ अली खान और ऋतिक
रोशन अपनी अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। यह साउथ फिल्म
विक्रम वेधा का ही रीमेक है जिसमें आर माधवन और विजय सेतुपति अहम किरदार में थे।
यह फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन फिल्म की रिलीज
से पहले ही सोशल मीडिया पर इसका बायकॉट शुरु हो गया है। विक्रम वेधा बायकॉट के बीच
सैफ अली खान का एक पुराना वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी वजह से लोगों
के फिल्म बायकॉट करने की एक वजह और मिल गई है।

Vikram Vedha 2022 Wallpapers | Vikram Vedha 2022 HD Images | Photos vikram- vedha-8 - Bollywood Hungama

आमिर खान की लाल
सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षाबंधन के बाद से ही विक्रम वेधा का विरोध शुरु
हो गया था। सैफ और ऋतिक की इस फिल्म को बायकॉट करने की वजह ढ़ूंढ रहे हैं। कोई
फिल्म को इसलिए बायकॉट करना चाहता है कि यह एक साउथ रीमेक है तो कुछ सैफ और ऋतिक
के पुराने बयानों की वजह से फिल्म का विरोध कर रहे हैं।

Vikram Vedha (2017) - IMDb

सोशल मीडिया पर सैफ और रितिक दोनों को नेपोटिजम का प्रोडक्ट
बताकर खूब ट्रोल किया जा रहा है। वहीं कुछ लोग करीना कपूर के पति होने की वजह से
भी सैफ की विक्रम वेधा का विरोध कर रहे हैं। इसी बीच लोगों ने सैफ का एक पुराना वीडियो
भी खोज निकाला है जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि वह अपने बेटे का नाम अलेक्जेंडर
या राम नहीं रख सकते थे।

वायरल वीडियो में सैफ बोल रहे हैं, मैं इंटरनैशनल
नाम चाहता था। मुझे यह भी बता था कि दुनिया में कुछ हद तक इस्लामोफोबिया भी है।
मैं अपने बेटे का नाम अलेक्जेंडर या राम नहीं रख सकता था। तो सोचा क्यों न एक
अच्छा मुस्लिम नाम रखूं। उम्मीद करता हूं कि उसे सेक्युलर वेल्यूज के साथ बड़ा
करूंगा ताकि एक-दूसरे का सम्मान करें।
 

taran adarsh on Twitter:

इस वीडियो के सामने
आते ही लोगों ने सैफ अली खान का विरोध तेज कर दिया है। इतना ही नहीं कुछ लोग तो
ऋतिक के आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का सपोर्ट करने की वजह से भी विक्रम
वेधा को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि
विक्रम वेधा साल 2017 में तमिल भाषा में रिलीज हो चुकी है।
यह बेताल पचीसी की कहानी विक्रम बेताल से इंस्पायर्ड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।