Pataal Lok 2 की रिलीज से पहले Jaideep Ahlawat पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्टर के पिता का हुआ निधन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pataal Lok 2 की रिलीज से पहले Jaideep Ahlawat पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्टर के पिता का हुआ निधन

पाताल लोक 2 की रिलीज से पहले जयदीप अहलावत के पिता का निधन

बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. एक्टर के पिता का निधन हो गया है. इस खबर की पुष्टी एक्टर की टीम एक स्टेटमेंट जारी कर की है. इसके अनुसार एक्टर के पिता का निधन कल रात मुंबई में हुआ है.

अपने पिता के बेहद करीब थे जयदीप अहलावत

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, जयदीप अहलावत की टीम ने बयान जारी करते हुए कहा, “हमें यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि जयदीप अहलावत के पिता का निधन हो गया है। अपने परिवार को इस मुश्किल की घड़ी में अपने परिवार के साथ हैं। जयदीप और उनके परिवार की ये गुजारिश है कि आप इस मुश्किल घड़ी में उनकी और प्राइवेसी का सम्मान करे”।

स्कूल मास्टर थे जयदीप अहलावत के पिता

दरअसल जयदीप अहलावत अपने पिता के बेहद करीब थे. हालांकि वो उनसे काफी डरते भी थे. इसका खुलासा कई बार एक्टर अपने इंटव्यूज में भी कर चुके हैं. इसी दौरान उन्होंने ये भी बताया था कि, ‘उनके पिता स्कूल के मास्टर थे, जो अब रिटायर हो चुके हैं. एक्टर की मां भी एक स्कूल टीचर थीं.’

‘पाताल लोक 2’ को लेकर चर्चा में हैं एक्टर

एक्टर ने ये भी बताया था कि, ‘उनके एक्टर बनने के सपने में पिता ने उनका काफी साथ दिया था. आज जिस मुकाम पर वो है, ये उनके पिता के सपोर्ट से ही हो पाया है.’ बता दें कि एक्टर इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसका टीजर हाल ही में जारी किया है.

जयदीप अहलावत की ‘पाताल लोक 2’ को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटिड है. बता दें कि ये सीरीज 17 जनवरी 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।