बिग बॉस ओटीटी का ये दूसरा सीजन जमकर धमाल मचाता हुआ दिख रहा हैं। दरअसल शो अब फिनाले से चंद दिनों की ही दुरी पर हैं। ऐसे में अब सारे ही कंटेस्टेंट शो जीतने की होड़ में लगे हैं। लेकिन शो में मौजूद कुछ कंटेस्टेंट ऐसे भी हैं जिनके सर पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी हुई हैं। ऐसे में फिनाले के इतने करीब आकर किस कंटेस्टेंट का ट्रॉफी पाने का सपना हमेशा के लिए अधूरा रह जाएगा। दरअसल सोशल मीडिया पर वोटिंग ट्रेंड जारी कर दिया हैं। ऐसे में इन कंटेस्टेंट के ऊपर अभी भी काले बादल छाए हुए दिख रहे हैं।
दरअसल 14 अगस्त को इस रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले होगा और इस दिन बिग बॉस के फैंस को शो के इस सीजन का विनर मिल जाएगा। ऐसे में अब लोगों की नजरें इस हफ्ते वीकेंड के वार पर होने वाली एविक्शन पर टिकी हैं। इस हफ्ते कोई एक सदस्य ग्रैंड फिनाले तक पहुंचते-पहुंचते रह जाएगा। इसी वजह से नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स यानी मनीषा रानी, जिया शंकर,अविनाश सचदेव और जेड हदीद के लिए भर-भरकर वोट्स किए जा रहे हैं। ऐसे में अब बॉटम 2 कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आने लगे हैं।
दरअसल लिस्ट में सबसे अवल नंबर पर बिहार की सहना कही जाने वाली मनीषा रानी हैं। जिन्होंने अपने गेम से हर किसी को प्रभावित कर दिया हैं। ऐसे में इस हफ्ते ऑडियंस ने मनीषा को भर-भर के वोट दिए हैं। जिसके कारन मनीषा के सर से ये काले बदल छटते हुए दिख रहे हैं। बता दे की ट्विटर पर मौजूद आंकड़ों के हिसाब से मनीषा रानी के लिए 3 लाख से भी ज्यादा वोट्स हो चुके हैं। वह पहले नंबर पर हैं।
वही बात करे दूसरे नंबर की तो, दूसरे नंबर पर जिया शंकर ने अपनी पकड़ बना रखी हैं। बता दे की जिया इन दिनों अभिषेक, एलवीश और मनीषा के साथ बैठती हुई दिख रही हैं। जिसके कारण वो गेम में थोड़ी एक्टिव भी दिख रही हैं। यही कारन हैं की दर्शक जिया को भर-भर के वोट्स दे रहे हैं। बता दे की जिया मनीषा से कुछ हजार वोट्स ही पीछे हैं।
वही इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अविनाश सचदेव का नाम सामने आ रहा हैं। दरअसल गेम में अविनाश ने भले ही अब गेम खेलना शुरू कर दिए हैं। लेकिन इससे पहले अविनाश का गेम काफी स्लो होता दिख रहा था। यही कारन हैं की अविनाश को कुछ ख़ास वोट्स नहीं मिल पाए हैं। और अब अविनाश तीसरे नंबर पर हैं और बॉटम टू में बने हुए हैं।
वही इस पायदान में आखिरी नंबर पर जेड हदीद का है। जिन्हे इस हफ्ते सबसे कम वोट्स पड़े हैं। बता दे की गेम में अब जैद काफी वीक पड़ते दिख रहे हैं। जैद को भाषा के साथ-साथ अब गेम समझने में भी काफी समस्या हो रही हैं। यही वजह हैं की जैद को इस हफ्ते सबसे कम वोट्स मिले हैं
अब ऐसा उम्मीद लगाया जा रहा हैं की जैद का इस हफ्ते घर से बहार जाना पक्का हैं। ऐसे में अब इस वीकंड के वार पर देखना काफी दिलचस्प होने वाला हिन् की आखिर किस कंटेस्टेंट का बिग बॉस के घर में ये हफ्ता आखिरी हफ्ता होने वाला हैं।