राम तेरी गंगा मैली फिल्म
से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रस मंदाकिनी एक समय पर इंडस्ट्री पर
राज किया करती थी। एक्ट्रेस अपने दौर की खूबसुरत एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल
थी। कम समय में हिट हुई मंदाकिनी की नाम बहुत सी कंट्रोवर्सी से जुड़ा और फिर
एक्ट्रेस बॉलीवुड से अचानक गायब हो गई। लेकिन एक्ट्रेस के फैन आज भी उनकी एक झलक
के लिए परेशान रहते हैं। मंदाकिनी अब बॉलीवुड इवेंट्स में नजर आती रहती है। हाल ही
में एक्ट्रेस ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कुछ ऐसा कह दिया है कि उसकी चर्चा
चारों तरफ हो रही है।
इंडस्ट्री में एक्टर-एक्ट्रेस
की फीस को लेकर कई बार चर्चा हो चुका है। करीना कपूर और तापसी पन्नू के साथ आज के
समय की कई एक्ट्रेसेस इस पर बात कर चुकी हैं। वहीं, अब मंदाकिनी ने भी इसपर अपनी
बात की है। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में मंदाकिनी ने खुलासा किया कि उस समय
एक फीमेल एक्टर को फिल्म करने के लिए एक से डेढ़ लाख रुपये ही मिलते थे।
मंदाकिनी ने आगे इंटरव्यू
में कहा कि ”हमारे दिनों में हीरोइन्स बहुत ज्यादा डिमांड
में नहीं थीं। उन्हें सिर्फ कुछ गानों और रोमांटिक सीन्स के लिए यूज किया जाता था।
जब हम फिल्मों में काम किया करते थे। हमें पूरी फिल्म के लिए सिर्फ एक से डेढ़ लाख
ही फीस मिला करती थी।”
मंदाकिनी ने इंटरव्यू में
कहा कि एक्ट्रेसेस को हीरो के मुकाबले कम आंका जाता है, वहीं वेतन भी हीरो के मुकाबले में आधा मिलता है। एक्ट्रेस ने कहा कि उस दौर
में एक्ट्रेस को ज्यादा फीस नहीं दी जाती थी। उनका सिर्फ इस्तेमाल किया जाता था। एक्ट्रेसेज
को आईकैंडी की तरह देखा जाता रहा है।
वहीं, फिल्मों में अपनी वापसी
पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने दिमाग में बहुत
पहले से ही अपनी वापसी को लेकर प्लानिंग कर ली थी। एक्ट्रेस ने कहा कि ये मेरे दिमाग में था कि मेरे बच्चे अब बड़े हो
गए हैं तो मैं फिल्मों में वापसी कर सकती हूं। मैं इस बारे में तब से सोच रही थी, जब से मैं साजन से मिली थी। हम एक दूसरे को अपनी शुरुआती दिनों से जानते हैं। जब हम पहली बार मुंबई आए थे। उन्होंने
तुरंत मुझे इस गाने का आइडिया दिया था।
आपको बता दें कि आखिरी बार
मंदाकिनी साल 1996 में आई फिल्म जोरदार में नजर आई थी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने मां ओ
मां से इंडस्ट्री में वापसी की। वहीं, इस गाने से ना
सिर्फ मंदाकिनी ने इंडस्ट्री में कमबैक किया है बल्कि अपने बेटे रबिल
ठाकुर को भी लॉन्च किया है।