सुष्मिता सेन से पहले बॉलीवुड की ये हसीनाएं भी कर चुकीं है बिजनेस टाइकून से प्यार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुष्मिता सेन से पहले बॉलीवुड की ये हसीनाएं भी कर चुकीं है बिजनेस टाइकून से प्यार

जब से सुष्मिता सेन और ललित मोदी के डेटिंग की खबरें सामने आई है तब से एक्ट्रेस को

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन बिजनेसमैन ललित मोदी को डेट कर रही हैं। जब से
इनके रिश्ते की खबर सामने आई है तभी से एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी हुई है।
हालांकि इस नए कपल को लोगों की भारी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है। कुछ लोगों ने तो सुष्मिता को गोल्ड डिगर तक बता दिया है।

1658140840 293317558 587573836112996 8225868170413390168 n

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब कोई हसीना किसी बिजनेमैन को डेट कर रही हो। पहले भी कई सारी एक्ट्रेस बिजनेसमैन संग रिलेशन में रह चुकी हैं। ऐसे में आज हम बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के बारे में बात करेंगे। जिन्होंने
ना केवल बिजनेस टाइकून से प्यार किया बल्कि उनके साथ अपना घर भी बसाया। इस लिस्ट
में शिल्पा शेट्टी, सोनम कपूर से लेकर जूही चावला जैसी दिग्गज हसीनाओं का नाम शुमार है। 

जूही चावला

1658141005 pic (1)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने साल 1995 में इंडस्ट्रियलिस्ट जय मेहता के साथ शादी की थी। ये दोनों
जाह्नवी मेहता और अर्जुन मेहता के माता-पिता हैं। जूही और जय की कुल संपत्ति करीब
254 करोड़ रुपये के करीब है।

टीना मुनीम

अभिनेत्री टीना अंबानी अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी शादी के लिए ही जानी जाती
है। टीना ने साल
1992 में देश के
दिग्गज इंडस्ट्रियलिस्ट अनिल अंबानी से शादी रचाई थी। बता दें कि टीना अपने पति
अनिल अंबानी से उम्र में दो साल बड़ी हैं।

शिल्पा शेट्टी

1658141017 16 28 269821137sa

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने लंदन बेस्ड बिजनेसमैन राज कुंद्रा से साल 2009 में शादी की थी। राज और शिल्पा के दो बच्चे
हैं
, वियान राज कुंद्रा और
समीशा शेट्टी कुंद्रा। इस कपल की कुल संपत्ति लगभग
134 करोड़ रुपये के करीब है।

असिन थोट्टुमकाली

1658140920 12534147 943493699038371 630827447 n

आमिर खान की फिल्म गजनी से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस असिन
थोट्टुमकल ने भी एक फेमस बिजनेसमैन से ब्याह रचाया है। असिन ने
19 जनवरी, 2016 को माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा संग सात फेरे
लिए थे।

सोनम कपूर

1658140938 239083162 217124073701905 335747325661306666 n

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर 8 मई, 2018 को अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के
साथ शादी के बंधन में बंधी। आनंद एक इंट्रेप्रेन्योर और बिजनेसमैन हैं। शादी के
बाद सोनम लंदन में ही आनंद के साथ रहती हैं। दोनों जल्द ही अपने पहले बच्चे का
स्वागत करने वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।