Shahrukh Khan की जवान से पहले इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन छुआ 100 करोड़ का आंकड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shahrukh Khan की जवान से पहले इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन छुआ 100 करोड़ का आंकड़ा

लेकिन बता दें की अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म पहले दिन 100 करोड़ करने वाली पहली

शाहरुख़ खान की जवान बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गयी है और रिलीज़ होते ही लोगों के सर चढ़ कर बोल रही है ,बता दें की फिल्म को ले कर देश में काफी दिनों से बज्ज बना हुआ था। फिल्म में शाहरुख़ के साथ साउथ के सुपर स्टार विजय सेतुपति और नयनतारा के होने से फिल्म को काफी हाइप मिली है , और अटली कुमार के पावर पैक्ड एक्शन निर्देशन से इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के सारे तार जुड़ जाते हैं और सुबह से ही फैंस के द्वारा फिल्म के रिव्यु को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि जवान रिलीज़ के पहले दिन ही100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। लेकिन बता दें की अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म पहले दिन 100 करोड़ करने वाली पहली फिल्म नहीं होगी, इससे पहले भी इंडिया की कई फिल्में है जो रिलीज़ के पहले दिन ही ये आंकड़ा पार कर चुकी है। आइए जानते हैं कौन-सी हैं वो टॉप -5 फिल्में 

1 – RRR 
साउथ की ये फिल्म , जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर जो की एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी थी, इसने अपने रिलीज़ के पहले दिन ही 222 करोड़ की बम्पर कमाई कर केर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। 

2 – बाहुबली 2 
इसके बाद एस एस राजामौली की ही फिल्म प्रभास, राणा रघुपति और अनुष्का शेट्टी स्टारर बाहुबली 2 ने रिलीज़ के पहले दिन ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल हुई थी। बता दें फिल्म ने पहले दिन ही 214 करोड़ की बम्पर कमाई की थी। 
1694089564 film companion 2fimport 2fwp content 2fuploads 2f2022 2f04 2fkgf 2

3 – KGF 2 
यश स्टारर फिल्म KGF जो की प्रशांत नील के निर्देशन में बनी थी, फिल्म ने अपने रिलीज़ के पहले दिन ही 164 करोड़ का आंकड़ा पारकर दिया था और इसी के साथ हिंदुस्तान की तीसरी फिल्म बन गयी जिसने अभी तक पहले दिन सबसे ज़्यादा कमाई की हो। 
1694089574 adipurush will release in india on june 16 1686916770252 1686972817287

4 – आदिपुरुष 
प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष जो कि ओम राउत के निर्देशन में बनी थी, इस लिस्ट में 4TH नंबर पर लिस्टेड है जिसने रिलीज़ के पहले दिन 134 करोड़ की कमाई थी। 
1694089605 70845522
5 – साहो 
साहो के साथ प्रभास की ये तीसरी फिल्म इस लिस्ट में शामिल हो गयी है जिसने रिलीज़ के पहले दिन ही 125 करोड़ की शानदार कमाई की थी।वहीं इस लिस्ट में रजनीकांत की 2.O बाद शाहरुख़ की पठान 104 करोड़ की कमाई के छठे और साथ सांतवे स्पॉट पर है। तो ये थी इंडिया की टॉप 5 फिल्में जिन्होंने रिलीज़ के अपने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।