बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के बाद मुनव्वर फारूकी भी कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर आ गए हैं। हालांकि, गैंगस्टर्स के निशाने पर सिर्फ ये दो सितारे ही नहीं आए हैं। इससे पहले भी कई बॉलीवुड सितारों और फिल्म मेकर्स को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। तीन ऐसे हैं जिन पर गैंगस्टर ने गोलियां तक चलवाई हैं। कौन-कौन से सितारे अंडरवर्ल्ड और गैंगस्टर्स के निशाने पर रहे हैं, आइए जानते हैं नाम।
शाह रुख खान
सलमान खान ही नहीं, उनके दोस्त शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। दरअसल, 1990 में अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम कथित तौर पर चाहता था कि किंग खान उसके किसी करीबी की फिल्म में काम करें। हालांकि, शाहरुख खान ने ऐसा करने से मना कर दिया था। जिसके चलते उसने उन पर दबाव बनाया और अभिनेता को जान से मारने की धमकी दी।
हनी सिंह
सिद्धू मूसेवाला के अलावा कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर हनी सिंह को भी जान से मारने की धमकी मिली है। रैपर को वॉयस नोट के जरिए धमकाया गया और 50 लाख रुपये की मांग की गई। फोन करने वाले ने खुद को गोल्डी बरार बताया। धमकी मिलने के बाद हनी सिंह ने स्पेशल सेल में शिकायत दर्ज कराई थी।
गुलशन कुमार
भूषण कुमार के पिता और टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की 12 अगस्त 1997 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जब उन्हें गोली मारी गई तब वे एक मंदिर के बाहर थे। कहा जाता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने गुलशन कुमार से जबरन 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी, जिसे देने से उन्होंने साफ इनकार कर दिया था। इसी वजह से उसने शूटरों से उनकी हत्या करवा दी।
सिद्धू मूसेवाला
पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत की खबर ने प्रशंसकों का दिल पूरी तरह तोड़ दिया। गायक की हत्या 29 मई 2022 को मानसा जिले के जवाहर गांव के पास लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य ने कर दी, जिसने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बरार ने उनकी मौत की जिम्मेदारी ली।
राकेश रोशन
ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन की सफलता उनके लिए बड़ी मुसीबत बन गई थी। साल 2000 में उन्होंने फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से निर्देशन में कदम रखा, यह फिल्म उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म की सफलता के साथ ही वे अंडरवर्ल्ड के निशाने पर आ गए। उन्हें फिल्म से होने वाले मुनाफे का आधा हिस्सा देने को कहा गया, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया। मना करने पर दो लोगों ने राकेश रोशन पर उनके ऑफिस के बाहर गोलियां चला दीं, जो उनके बाएं हाथ में लगीं और निर्देशक बाल-बाल बच गए।
अक्षय कुमार
इस लिस्ट में एक नाम अक्षय कुमार का भी है, जिन्हें जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। साल 2013 में खिलाड़ी कुमार ने अपने घर पर कई सालों से काम कर रहे नौकर को किसी अज्ञात कारण से नौकरी से निकाल दिया था। जिसके बाद खुद को गैंगस्टर रवि पुजारी बताने वाले एक शख्स ने उन्हें फोन करके धमकी दी थी।