शादी से पहले Naga Chaitanya ने Samantha की मिटाई आखिरी याद, Sobhita के साथ जल्द लेंगे सात फेरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी से पहले Naga Chaitanya ने Samantha की मिटाई आखिरी याद, Sobhita के साथ जल्द लेंगे सात फेरे

नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) फिर से शादी करने जा रहे हैं। अगस्त के महीने में एक्टर ने एक्ट्रेस

सामंथा रुथ प्रभु के एक्स-हसबैंड और एक्टर नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है और दोनों अब अपनी शादी की तैयारियों में जुटे हैं। हालांकि, तलाक के बाद नागा ने सामंथा के साथ अपनी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी थीं लेकिन साल 2018 की एक पोस्ट अभी भी बची हुई थी। पिछले दिनों नागा को इसके लिए काफी ट्रोल किया गया था। अब लगता है कि एक्टर ने अपने फॉलोअर्स की बात सुन ली है और अपने अकाउंट से वो तस्वीर भी हटा दी है।

jackieshroffandsunielshett1200x768 1 31632396899

डिलीट की सामंथा की फोटो

दरअसल, तलाक के बाद नागा चैतन्य ने सामंथा से जुड़ी सारी पोस्ट डिलीट कर दी थीं, सिवाय तीन पोस्ट के। इनमें से एक उनका तलाक की घोषणा वाला बयान था, एक फिल्म से जुड़ा पोस्टर था और एक कार रेसिंग के दौरान एक्स-कपल की फोटो थी। शोभिता से सगाई के बाद चैतन्य के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सामंथा के साथ कार की फोटो मौजूद थी।

g

लोगों ने जमकर किया ट्रोल

जब चैतन्य ने सोभिता धुलिपाला से सगाई की थी, तो लोगों ने उस फोटो को देखकर सामंथा को ट्रोल किया था और उनसे अपनी पूर्व पत्नी की खातिर उस फोटो को डिलीट करने को कहा था। अब जब सोभिता के साथ शादी की रस्में शुरू हो गई हैं, तो चैतन्य ने आखिरकार सामंथा के साथ वाली उस फोटो को डिलीट कर दिया है। डिलीट की गई फोटो में सामंथा और चैतन्य एक स्पोर्ट्स कार से बाहर आते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही एक्टर ने लिखा, “थ्रोबैक, मिसेज और गर्लफ्रेंड।”

19102024 nagachaitanyawifesobhitadhulipala23818580

जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे नागा-शोभिता

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नागा चैतन्य ने 8 अगस्त को ‘मेड इन हेवन’ स्टार शोभिता धुलिपाला से सगाई की थी। चार साल तक शादीशुदा रहने के बाद चैतन्य ने 2021 में सामंथा रुथ प्रभु से अलग होने का फैसला किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागा चैतन्य और शोभिता विंटर वेडिंग की योजना बना रहे हैं। हालांकि, इन खबरों की पुष्टि उनके किसी भी पारिवारिक सदस्य ने नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।