गौरांग चक्रवर्ती से मिथुन दा बनने का सफ़र कितना मुश्किल रहा, जानिये दादा के राज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गौरांग चक्रवर्ती से मिथुन दा बनने का सफ़र कितना मुश्किल रहा, जानिये दादा के राज़

NULL

मिथुन चक्रवर्ती आज एक ऐसा नाम बन गया है जिसे लोग सम्मान से देखते है और उन्हें एक कामयाब सफल अभिनेता के तौर पर जाना जाता है। आजकल आप इन्हे टीवी शोज पर देखते होंगे जैसी डांस इंडिया डांस और डांस प्लस आदि पर आपको बता दें मिथुन जिन्हे आज मिथुन दा या दादा कहके पुकारा जाता है ये नाम उन्हें ऐसे ही नहीं मिल गया बल्कि कड़े संघर्षों के बाद उन्हें ये शोहरत हासिल हुई है।

Mithun Chakrabortyआईये जानते है मिथुन चक्रवर्ती की जिंदगी से जुड़े ऐसे राज़ जो बहुत काम ही लोग जानते है। बॉलीवुड के पहले डांसिंग स्‍टार और अपने फाइटिंग स्टाइल के लिए मशहूर मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून, 1950 को पश्चिम बंगाल के कोलकता में हुआ था।

Mithun Chakrabortyमिथुन का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है। मिथुन पहले ऐसे कलाकार थे जिन्हें डांसिंग के कारण उपलब्धि प्राप्त हुई। मिथुन चक्रवर्ती ने एक्शन (जुडो-कराटे) को भी हिन्दी फिल्मों में लेकर आए।

Mithun Chakrabortyयह बहुत ही कम लोगों को पता है कि मिथुन फिल्म में प्रवेश करने से पहले एक कट्टर नक्सली थे। लेकिन मिथुन की किस्मत में शोहरत लिखी थी तो वो जल्द ही इस भवर से बाहर आये और अपनी पढाई पूरी की।

Mithun Chakrabortyसामान्य परिवार से आने वाले मिथुन ने अपनी ग्रेजुएशन तक काफी संघर्ष भरा जीवन देखा। पढाई करते करते ही उनका झुकाव अभिनय की तरफ होने लगा था। मिथुन दा ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म ‘मृगया’ से की थी जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था।

Mithun Chakrabortyउसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नही देखा। उन्होंने करीब 350 से ऊपर फिल्मों में काम किया है जिसमेें बंगाली, उडि़या, भोजपुरी, तेलुगु और पंजाबी फिल्में भी शामिल हैं। उनका सबसे मशहूर डायलॉग क्या बात- क्या बात- क्या बात पूरी दुनिया में मशहूर हो गया है।

Mithun Chakrabortyमल्टीस्टारर फिल्मों में भी उन्होंने अपने अभिनय की छाप छोड़ी लेकिन फिल्म ‘डिस्को डासंर’ ने उन्हें स्टार बना दिया। उन्होंने लगभग हर शैली की फिल्मों में काम किया। मिथुन के जीवन को अगर करीब से देखे तो वो एक प्रेरणा दिखाई देते है उन लोगों के लिए जो भटक जाते है और वापस मुद नहीं पाते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।