पापा बनने से पहले रणबीर कपूर ने जाहिर की ऐसी ख्वाहिश, सुनकर हो जाएंगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पापा बनने से पहले रणबीर कपूर ने जाहिर की ऐसी ख्वाहिश, सुनकर हो जाएंगे हैरान

आलिया भट्ट की प्रेगनेंसी की न्यूज़ ने तो इंटरनेट पर तलहका मचा रखा हैं।वही पापा बनने की खबर

आलिया भट्ट की प्रेगनेंसी की न्यूज़ ने तो इंटरनेट पर तलहका मचा रखा हैं।  लगातार होने वाली मम्मी को बधाइयां मिल रही हैं।  वही प्रेगनेंसी को लेकर आलिया तो सुर्खियों में बनी ही हुई हैं। लेकिन इसी बीच पापा बन रहे रणबीर कपूर भी कम एक्ससिटेड नहीं दिख रहे हैं।  दरअसल जब आलिया ने अपनी प्रेगनेंसी की न्यूज़ शेयर की थी तब उस वक़्त हॉस्पिटल में रणबीर भी वह मौजूद थे।  वही पापा बनने की खबर को लेकर रणबीर का अब एक वीडियो तेजी से वायरल हो।   जिसमे रणबीर अपने बच्चे को लेकर कुछ ख्वाहिशें जाहिर की हैं। 
1656578085 281137032 1700912786912013 9172586600623826870 n
दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने बताया कि वह अपने बच्चे को सॉकर गेम के लिए जरूर प्रेरित करेंगे, क्योंकि यह गेम उनके दिल के सबसे करीब रहा है. रणबीर ने कहा, ‘मुझे अच्छा लगता है जब मैं छोटे लड़कों या लड़की को खेलते हुए देखता हूं. मैं अपने बच्चों को भी स्पोर्ट्स को लेकर प्रेरित करूंगा, खासकर की सॉकर. सॉकर गेम से मैं काफी जुड़ा हूं. इसने ही मुझे अपनी लाइफ में सबसे पहले पहचान दिलाई थी. मैं बाकी सब चीजों में औसत से भी कम था. पढ़ाई, ड्रामा, सब चीजों में, लेकिन फुटबॉल में मैं डीसेंट था तो इससे मुझे पहचान मिली’.
1656577921 290328972 3315794858667952 1918809102822164566 n
जैसा कि सभी जानते हैं, रणबीर कपूर को बच्चों से खासा लगाव रहा है। वही रणबीर ने इस दौरान अपने छोटे कजन के साथ बिताए हुए समय को भी याद करके हुए कई साड़ी मेमोरी ताजा की।  वही हाल ही में आलिया ने अपनी प्रेगनेंसी की न्यूज़ सोशल मीडिया पर डाली थी।  जहां बच्चे की सोनोग्राफी की तस्वीर शेयर करते हुए आलिया ने ये खबर सबके साथ साझा की थी।  
1656578002 278385964 120632197250899 4493509974979063024 n
वही दोनों की वर्क फ्रंट की बात करे तो रणबीर की जल्द ही शमशेरा बड़े परदे पर रिलीज़ होने वाली हैं।  वही इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र भी इसी साल परदे पर रिलीज़ होने वाली हैं।
1656578165 278413001 158458759931531 9121835858812024033 n
वही इस फिल्म से रणबीर और आलिया के बीच प्यार पनपना शुरू हुआ।  और आखिरकार मूवी के  रिलीज़ से पहले  दोनों ने शादी भी रचा ली। और अब दोनों जल्द ही पेरेंट्स भी बनने जा रहे हैं।  वही अब ये फिल्म परदे पर कितना धमाल मचाती हैं ये देखना भी काफी दिलचस्प होने वाला हैं।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।