इन दिनों पूरी इंडस्ट्री में एक ही चर्चा हो रही है कि किस तरह महज़ 20 साल की तुनिषा शर्मा ने मौत को गले लगा लिया। अपने शूटिंग सेट पर एक्ट्रेस का फांसी लगाना कई सवाल खड़े कर गया है। भले ही एक्ट्रेस इस दुनिया से जा चुकी हैं लेकिन अपने पीछे वो कई सवाल और मायूसी छोड़ गई हैं। जिन हालातों में ये पूरा किस्सा हुआ उससे अब कई लोग सदमे हैं तो कुछ लोग डरे हुए हैं। वहीं, जिस शो में एक्ट्रेस मेन लीड निभा रही थी, अब उस शो के मेकर्स ने एक बड़ा कदम उठाया है।
‘अली बाबा-दास्तान ए काबुल’ के मेकर्स अब एक नतीजे पर पहुंचे हैं। दरअसल, तुनिषा शर्मा की मौत और शीजान खान को पुलिस कस्टडी में देख मेकर्स को ये फैसला लेना ही पड़ा। क्योंकि शो की लीड एक्ट्रेस अब मर चुकी है और शो के मेन हीरो जेल में हैं ऐसे में शो में मेकर्स मजबूर है। दोनों की गैरमौजूदगी से शूटिंग बंद पड़ी है। जिसके चलते काफी नुक्सान हो रहा है, कई लोगों के घर चलना मुश्किल हो गए हैं।
ऐसे में अब ये फैसला लिया गया है कि शो ऑफ एयर किया जाएगा। दरअसल, बताया जा रहा है कि तुनिषा शर्मा ने शीजान खान के मेकअप रूम में ही फांसी लगाई है, ऐसे में सेट पर काम करने से लोग अब डर रहे हैं। सेट पर दहशत है माहौल बना हुआ है। जब शूटिंग ही नहीं हो रही तो मेकर्स को भी रोजाना लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसीलिए अब ये फैसला लिया गया है कि शो बंद कर दिया जाएगा।
आपको बता दें, कुछ महीने पहले जब इस बिग बजट शो का ऐलान किया गया तो ये बात सामने आई थी कि ये शो अब तक के सबसे महंगे सेट पर फिल्माया गया है। जब शो शुरू हुआ तो धीरे-धीरे लोगों ने इसे पसंद करना शुरू किया और टीआरपी में भी इस शो ने अपनी जगह बना ली थी। लेकिन इस हादसे के बाद अब मेकर्स ने दिल पर पत्थर रखकर शो को बंद करने का ऐलान कर दिया है।
अब कहा तो यही जा रहा है कि जल्द ही शो को ऑफ एयर कर दिया जाएगा क्योंकि इतनी जल्दी नई स्टार कास्ट को नहीं चुना जा सकता। अगर मेकर्स ऐसा कुछ ट्राई भी करते है तो इसका शो पर उल्टा असर पड़ सकता है। ऐसे में मेकर्स कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। तो चैप्टर 1 को यहीं खत्म कर दिया जाएगा।