मेकर्स ने इस वजह से रातो- रात निकाल फैका पारस कलनावत को शो अनुपमा से बाहर, अब एक्टर ने तोड़ी चुप्पी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेकर्स ने इस वजह से रातो- रात निकाल फैका पारस कलनावत को शो अनुपमा से बाहर, अब एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ अब कुछ बदलने वाला है। इस शो में अब आपको कुछ अलग

टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ अब कुछ बदलने वाला है। इस शो में अब आपको कुछ अलग दिखाई देगा और वो होगा समर का चेहरा। दरअसल खबर आई है कि अनुपमा के मेकर्स ने समर का किरदार निभाने वाले एक्टर पारस कलनावत को रातो- रात शो ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है यानी कि मेकर्स ने पारस की शो से हमेशा के लिए छुट्टी कर दी। लेकिन इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई जा रही है। 
1658906249 5290 anupamaa paras kalnawat reveals how the absence of rupali sudhanshu and aashish is felt on sets
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, ‘अनुपमा’ के मेकर्स ने एक्टर का कॉट्रैक्ट खत्म कर दिया है और अब वो शो का हिस्सा नहीं होंगे। यह एक्शन इस वजह से उठाया गया क्योकि पारस ने दूसरे चैनल पर ‘झलक दिखला जा 10’ साइन कर लिया। मेकर्स के मुताबिक, पारस ने कॉम्पेटिटर चैनल पर शो साइन करने से पहले उन्हें जानकारी नहीं दी थी। कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने की वजह उन्हें हटा दिया गया है।
1658906266 cab69958cf4a505c490073d9588aa948
प्रोडक्शन हाउस को जब पारस कलनावत के डांस रियलिटी शो साइन करने के बारे में जानकारी मिली तो वो हैरान रह गए। दूसरी तरफ पारस कलनावत ने कहा, ‘अनुपमा के साथ सबकुछ अच्छा था लेकिन मेरे किरदार में कुछ बदलाव नहीं दिख रहा था। मैं राजन सर और उनकी टीम का बहुत सम्मान करता हूं। उनके लिए शुभकामनाएं। अपने करियर के इस पड़ाव पर मैं कुछ नया करना चाहता हूं।’ 
1658906280 paras kalnawat talks about anupamaa co star rupali ganguly
‘साथ ही मैं कहना चाहता हूं कि मैंने अपने फैसले के बारे में प्रोडक्शन हाउस को सूचित किया था। हालांकि चैनल के कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों की वजह से झलक को साइन करने के बाद अनुपमा के साथ काम करना संभव नहीं होगा।’ वही अब एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस मुद्दे पर अपने फैंस को सच्चाई बताई है और मेकर्स पर कई आरोप भी लगाए है। 

पारस ने एक खूबसूरत सा वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘हर जर्नी प्लांनिग के मुताबिक सुंदर नहीं होती। अपनी टीम के कुछ लोगों को याद करूँगा। कहानी के अपने साइड के बारे में और शो का हिस्सा बनने के लिए मुझे क्या सामना करना पड़ा उसके बारे में पक्का बोलूंगा। यह किसी बुरे सपने से कम नहीं था। शो में मेरे करीबी लोगों को मेरे नाखुश होने के बारे में अच्छी तरह से पता था लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। यह वाकई मिक्स फीलिंग है।’

1658906291 55e865341e757c4db3f8e12ede2e2866
‘आंसू की एक बूंद के साथ राहत की सांस। राजन सर और डीकेपी की पूरी टीम का हमेशा आभारी रहूंगा कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया और मुझे इस खूबसूरत शो का हिस्सा बनाया और सभी के प्यार के लिए हमेशा आभारी रहूंगा। मैंने बेस्ट प्रोड्यूसर्स, बेस्ट डायरेक्शन टीम और बेस्ट डीओपी के साथ काम किया है। लेकिन शो चलते रहना चाहिए। मैं जहां भी जाऊंगा अपना बेस्ट दूंगा और अपने एक्शंस शब्दों से ज्यादा जोर से बोलेंगे। अपना प्यार बरसाते रहें क्योकि पिक्चर अभी बाकी है। समर शाह के रूप में मुझे प्यार और सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।