इस वजह से फिल्मों से दूर होते जा रहे है जॉनी लीवर, कॉमेडियन ने कहा- इंडस्ट्री में कुछ इनसिक्योर एक्टर्स हैं... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस वजह से फिल्मों से दूर होते जा रहे है जॉनी लीवर, कॉमेडियन ने कहा- इंडस्ट्री में कुछ इनसिक्योर एक्टर्स हैं…

बॉलीवुड के बेस्ट कॉमेडियन कहे जाने वाले जॉनी लीवर इन दिनों फिल्मों से काफी दूर दिखाई दे रहे

बॉलीवुड के बेस्ट कॉमेडियन कहे जाने वाले जॉनी लीवर इन दिनों फिल्मों से काफी दूर दिखाई दे रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है की जॉनी लीवर की कॉमेडी की एक टाइम पर लाखों की संख्या में लोग फैन हुआ करते थे। यहां तक कि पहले के फिल्मों में अधिकांश कॉमेडी के सीन्स जॉनी लीवर के ही रहते हैं। लेकिन अब जॉनी लीवर काफी समय से कॉमेडी से दूर दिख रहे है। वही इसके पीछे की वजह खुद अब जॉनी लीवर ने ही बता दिया हैं। 
1673422488 95261547 232594508157094 655299352459712179 n
दरअसल जॉनी लीवर कुछ समय से फिल्मों से गायब नजर आ रहे हैं। और अगर दिखते भी हैं तो इनकी कॉमेडी कुछ खास दिल को जमती दिखती नहीं है। हाल ही में एक इंटरव्यू में जॉनी लीवर ने इसके पीछे की वजह बताई। एक्टर ने कहा कि इंडस्ट्री में कुछ इनसिक्योर एक्टर्स हैं जो खुद से फिल्मों में कॉमिक सीन्स करना चाहते हैं। ऐसी किसी भी स्थिति में जॉनी फंसना नहीं चाहते, जहां उन्हें एंड टाइम पर फिल्म से वॉक आउट करना पड़े। वैसे भी आजकल की फिल्मों में कॉमिक सीन्स न के बराबर ही नजर आते हैं। ऐसा हमारा नहीं, बल्कि जॉनी लीवर का कहना है। 
1673422163 285856321 611997789798896 6357991694770938577 n
दरअसल एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में जॉनी लीवर ने कहा, “मैं अब काम को इसलिए मना करने लगा हूं, क्योंकि आजकल की स्क्रिप्ट्स में वह दम है ही नहीं जो पहले हुआ करता था। अगर आप ‘बाजीगर’ की बात करें तो फिल्म का कोई राइटर नहीं था। मैं अकेला था। मैं खुद ही फिल्म में उन सारे पंचेज के साथ सामने आया था जो आपने देखे थे और जिनपर आप ठहाके लगाकर हंसे भी थे। 
1673422176 244595644 833952307300878 4349615916490865546 n
वो दिन भी क्या दिन थे। हम सभी अपने काम में बहुत मेहनत करते थे। लेकिन आजकल, हमारी इंडस्ट्री में कोई भी अच्छा कॉमेडी राइटर नहीं है। लोग कहते हैं कि जॉनी भाई खुद संभाल लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता। आज के काम में आपको ब्लूप्रिंट की जरूरत होती है। चीजें अब पहली जैसी नहीं रही हैं। ऑडियन्स भी अब पूरी तरह बदल चुकी है.”
1673422186 247672192 399351635168942 5798568755649574076 n
वही जॉनी लीवर ने कहा की इसलिए आप लोग मुझे कॉमेडी करते नहीं देखते हैं। कॉमेडी क्योंकि फिल्मों से अब जा चुकी है, इसलिए मेरा मन भी नहीं करता है कि कहीं मैं किसी फिल्म में काम करूं.” हालांकि, हाल ही में जॉनी लीवर, रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ में नजर आए। 
1673422205 307717352 648132989977604 7919916447705794338 n
हालांकि जॉनी लीवर की कॉमेडी को आज भी उनके फैंस काफी ज्यादा मिस करते हैं। और वो बस इसी उम्मीद में रहते है की खास एक बार फिर से जॉनी लीवर की वही कॉमेडी देखने को मिल जाए। हालांकि अब ये उम्मीद सच में बदलती है या नहीं ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।