इस वजह से कांस फिल्म फेस्टिवल में Deepika Padukone इन ज्वेलरी में आई थी नजर, सोशल मीडिया पर हुआ खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस वजह से कांस फिल्म फेस्टिवल में Deepika Padukone इन ज्वेलरी में आई थी नजर, सोशल मीडिया पर हुआ खुलासा

अब एक बार फिर दीपिका ने अपने परिवार के साथ-साथ फैंस को भी प्राउड फील कराया गया। हाल

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड
की उन एक्ट्रेसेस में से एक है जिनकी धूम देश से बाहर भी है। दीपिका का सिर्फ
बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी बड़ा नाम है। हाल ही में दीपिका पादुकोण
को कांस फिल्म फेस्टिवल में ज्यूरी की भूमिका में देखा गया था। अब एक बार फिर
दीपिका ने अपने परिवार के साथ-साथ फैंस को भी प्राउड फील कराया गया। हाल ही में दीपिका
को एक फेमस ज्वेलरी कंपनी ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी ने खुद अपने आधिकारिक
अकाउंट से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।

1664881014 deepika padukones cartier necklace to anne hathaways sapphire necklace necklaces that made statements at cannes 2022

दीपिका पादुकोण को हाल ही
में फ्रांसीसी लक्जरी ब्रांड कार्टियर का नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।
इस बात की जानकारी खुद कंपनी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर दी गई। कंपनी ने ट्वीट
करते हुए लिखा कि,
मैसन भारतीय
अभिनेत्री
, निर्माता और परोपकारी
दीपिका पादुकोण का अपने परिवार में नवीनतम राजदूत के रूप में स्वागत करते हुए
प्रसन्न है।”

इस ट्वीट के साथ कंपनी ने दीपिका की तस्वीर भी पोस्ट की है। तस्वीर में दीपिका
कार्टियर की नेकलेस पहनी दिख रही हैं। बता दें कि हाल ही में दीपिका पादकोण कांस
फिल्म फेस्टिवल में दिखाई दी थी। इस दौरान एक्ट्रेस सिर्फ कार्टियर के स्पार्कलिंग डायमंड्स ज्वेलरी में नजर आई थी।
अब जब एक्ट्रेस की ब्रांड एंबेसडर बनने की बात सामने आयी है। तो इससे ये बात भी
साफ हो गई कि क्यों एक्ट्रेस ने पूरे फिल्म फेस्टिवल में सिर्फ कार्टियर के
ज्वेलरी में ही दिखाई दी थी।

1664881164 website copy

वहीं, एक्ट्रेस के पति रणवीर
सिंह ने इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए अपनी पत्नी पर खूब प्यार लुटाया है। रणवीर ने
कमेंट करते हुए लिखा कि,”माई क्वीन। हमें गर्व है।” बता दें कि पिछले कई
दिनों से दोनों की तलाक की खबरें चर्चा में थी। लेकिन रणवीर के कमेंट ने इन अफवाहों
पर भी फुलस्टॉप लगा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।