इस वजह से रोमांटिक फिल्में नहीं करते आयुष्मान खुराना,कारण सुन हो जाएंगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस वजह से रोमांटिक फिल्में नहीं करते आयुष्मान खुराना,कारण सुन हो जाएंगे हैरान

बॉलीवुड में अपने फिल्मों के साथ एक्सपेरिमेंट के लिए जाने,जाने वाले मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों चर्चा

बॉलीवुड में अपने फिल्मों के साथ एक्सपेरिमेंट के लिए जाने,जाने वाले मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों चर्चा की विषय बने हुए हैं। दरअसल आमिर खान की तरह ही बॉलीवुड में आयुष्मान खुराना भी अपने करियर के दौरान कई एक्सपेरिमेंट किए हैं। आयुष्मान ने हर उस जॉनर में नाम भी कमाया है। वही आयुष्मान ने हर उन विषयों को चुना जिन्हें करने से अच्छे-अच्छे एक्टर्स कतराया करते थे।  आयुष्मान स्क्रिप्ट के हिसाब से खुद के रोल को ढाल लिया करते हैं।  और यही वजह हैं की एक्टर दर्शको के दिलों पर राज करते हैं। वही एक्टर की हालिया रिलीज़ हुई मूवी ‘अनेक’ परदे पर कुछ ख़ास नहीं चल पाई। लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं की क्या वजह है कि आयुष्मान का झुकाव कभी रोमांटिक फिल्मों की ओर नहीं रहा। 
1653910877 269649372 264549235741436 5534904058449468711 n
इस वजह से रोमांटिक फ़िल्में नहीं करते आयुष्मान 
एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना से जब पूछा गया कि क्या वजह रही कि बाकी एक्टर्स की तरह उन्होंने कभी हीरो सेंट्रिक रोमांटिक फिल्मों का रुख नहीं किया। अनेक एक्टर ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसा नहीं है कि उन्होंने कभी रोमांस में हाथ नहीं आजमाया, बल्कि उन्होंने ऐसी फिल्में कीं लेकिन उन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, जिसके कारण वह ऐसी फिल्मों से दूर रहते हैं।  
1653910896 273388587 118980064013038 6658323609053482496 n (1)
ये फ़िल्में हैं दिल के करीब 
वही आयुषम से जब आगे पूछा गया की उन्हें ग्लैमर और रोमांटिक फ़िल्में करने से कोई तकलीफ हैं तो इस पर एक्टर ने जवाब दिया की ‘यार दो रोमांटिक फिल्में की थीं, बेवकूफियां और मेरी प्यारी बिंदु, पर दोनों ही चली नहीं।  हालांकि मेरी प्यारी बिंदु मेरे दिल के बेहद करीब है’.आयुष्मान ने आगे कहा- ‘मुझे लगता है मेरी जर्नी अलग है, मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने एक शैली में अपनी जगह बनाई है. लेकिन मैं इसमें बंधना नहीं चाहता, मैं हमेशा कुछ अलग करना चाहता हूं.’
1653910959 280714920 709414356775377 7428410593955689638 n
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई ‘अनेक’   
1653910971 280229093 408058457850733 7436521565043600816 n (1)
वही आयुष्मान की हालिया रिलीज़ मूवी अनेक भी बॉक्स पर कुछ ख़ास कमाल है दिखा पाई हैं।  और फिल्म फ्लॉप की लिस्ट में शामिल हो गया हैं।  वही आयुष्मान की इससे पहले रिलीज़ हुई ‘मूवी चंडीगढ़ करे आशिकी’ और ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई थी।  जिसे देखने के बाद हम तो यही कहेंगे की आयुष्मान पर कॉमेडी जॉनर की फिल्मे हुई शूट करती हैं और दर्शको को पसंद भी आती हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।