इस वजह से Akshay Kumar अपनी बेटी का चेहरा छुपाते हैं कैमरा के आगे लाने से - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस वजह से Akshay Kumar अपनी बेटी का चेहरा छुपाते हैं कैमरा के आगे लाने से

बॉलीवुड के स्टार्स जितने मशहूर हैं उतने ही उनके स्टार्स केड्स भी फेमस है। बॉलीवुड के सितारों को

बॉलीवुड के स्टार्स जितने मशहूर हैं उतने ही उनके स्टार्स केड्स भी फेमस है। बॉलीवुड के सितारों को जितना प्यार मिलता रहा है उनके फैन्स से उतना ही उनके बच्चों को भी उनके फैन्स ने दिया है। कई सारे ऐसे ही बॉलीवुड के स्टार्स हैं जिनके किड्स किसी स्टार्स से कम नहीं हैं।

2 305

आज हम Akshay Kumar की बेटी नितारा की बात कर रहे हैं। नितारा को हमेशा अक्षय कुमार कैमरे से बचाते फिरते हैं। बहुत कम ऐसा देखने को मिला है कि जब नितारा का फेस कैमरे में आ जाए।

https://www.instagram.com/p/BVxVsR5BA4w/?utm_source=ig_embed

Akshay Kumar हमेशा नितारा को कैमरे में नहीं आने देते और उनकी फोटो ऐसी आज जाती है जिसकी वजह से लगता है कि वह कितनी बड़ी रहस्यमय हैं। कई बार ऐसा देखने को मिला है कि जब भी अक्षय अपनी बेटी के साथ कहीं जा रहे हो या फिर कहीं से आ रहे हो तो वह नितारा का चेहरा कैमरे में आने नहीं देते। फिर सबके जहन में एक ही सवाल उठाता है कि ऐसा क्या है नितारा के चेहरे में जो उसका चेहरा छुपाया जाता है।

5 139

Akshay Kumar नितारा को लाइम लाइट से दूर रखना चाहते हैं

6 84

बॉलीवुड के सितारों के बारे में और उनके परिवार और उनके बच्चों के बारे में हर कोई जानना चाहता है। कई स्टार्स ने तो अपने बच्चों और परिवार को दुनिया से रुबरु करा रखा है। लेकिन कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं जो अपने बच्चों को लाइम लाइट से दूर रखते हैं।7 46

बॉलीवुड स्टार्स के फैन्स अपने सितारों के बारे में जानना चाहते हैं और हर फैन्स उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। फैन्स उतना ही उनके केड्स के बारे में जानना चाहते हैं। मतलब की उनके बच्चे क्या कर रहे हैं क्या पढ़ाई पढ़ रहे हैं। उनके दोस्त कैसे हैं, कौन हैं और उनका फ्यूचर प्लान क्या है।

8 37

अपने स्टार्स के बारे में जानने के लिए उनके फैन्स हमेशा से ही तैयार होते हैं। Akshay Kumar की बेटी का चेहरा अभी तक अक्षय के फैन्स ने भी नहीं देखा है। पता नहीं क्यों नहीं देखाते अक्षय अपनी बेटी का चेहरा।

4 197

Akshay Kumar का मानना हैं कि अभी उनकी बेटी सिर्फ पढ़ाई की तरफ ध्यान दे। अक्षय चाहते हैं उनकी बेटी अच्छे से पढ़े और अच्छे से ही खेले। अक्षय का कहना है कि स्टार के किड्स जितना मीडिया और कैमरे से दूर रहेंगे उतना ही उनके लिए अच्छा है। वह मानते हैं कि उनकी बेटी अपने बचपन को अच्छे से एंजॉय करे और पढ़ाई पर पूरा ध्यान दे। यही वजह है जो कि अक्षय अपनी बेटी को मीडिया से दूर रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।