Saif Ali Khan संग छुट्टियां मनाकर लौटी बेबो ने शेयर की अनसीन फोटोज़, अफ्रीका वेकेशन से कैप्चर किये ये खास मोमेंटस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Saif Ali Khan संग छुट्टियां मनाकर लौटी बेबो ने शेयर की अनसीन फोटोज़, अफ्रीका वेकेशन से कैप्चर किये ये खास मोमेंटस

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से छुट्टी मानकर लौटी करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की

बॉलीवुड के पावर कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान को बी-टाउन के उन कपल्स की लिस्ट में शुमार किया जाता हैं जिनका रिश्ता उम्र की रेखाओ से पार कर काफी बढ़कर हैं। इनकी जोड़ी पूरे फिल्मी जगत में मिसाल दी जाती हैं। एक-दूसरे से उम्र का इतना फांसला होने के बाद भी सैफ और करीना के बीच कभी कोई मन-मुटाव होते हुए नहीं देखे गए हैं इन्हे आये दिन एक-दूसरे संग कई प्यारभरे मोमेंट्स शेयर करते हुए देखा जाता हैं। 
1679482637 collage maker 18 mar 2023 02 09 pm 2448 1679129657576
ऐसे ही अपने प्यार के लिए वक्त निकालते हुए दक्षिण अफ्रीका पोहचे इस कपल ने अब मुंबई वापसी कर ली हैं, जहां से ये दोनों लगातार अपने हैप्पी मोमेंट्स की तस्वीरें साँझा कर रहे थे। और अब आने के बाद भी करीना ने इंस्टाग्राम पर लगातार छुट्टियों की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की। इस दौरान की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें करीना और सैफ बच्चों के साथ अपने प्राइवेट जेट की ओर जाते नजर आ रहे हैं। 
साउथ अफ्रीका को अलविदा कह मुंबई लौटे सैफ-बेबो 
1679482663 whatsapp image 2023 03 14 at 18.30.34
दक्षिण अफ्रीका में वाइल्ड लाइफ इंजॉय करने के बाद बेबो ने कुछ समय पहले ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक खूबसूरत फैमिली फोटो शेयर की थी। जिस तस्वीर में करीना अपने छोटे शहज़ादे जेह का हाथ थामे नजर आ रही हैं जबकि सैफ तैमूर के साथ उनके प्राइवेट जेट की तरफ जाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में पूरे परिवार की बैक नजर आ रही है। इसमें बेबो बेज कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं,
1679482672 336820511 1614847938942089 6984606962135302950 n
जबकि उनके बेटे जेह ऑल-व्हाइट में डैशिंग अवतार में दिख रहे हैं। तो वही बड़े नवाब तैमूर ग्रे जैकेट और काली पैंट पहने नजर आ रहे हैं और डेडी सैफ ने नीली जैकेट, भूरी टी-शर्ट और काली पैंट पहन रखी है। इस दौरान पूरी फैमिली एकदम कूल लुक को फॉलो करते हुए देखी गई हैं। 
सैफ-करीना वर्क फ्रंट 
1679482691 336152075 519763166900103 4274056725492109699 n
मुंबई लौटने के बाद ही, करीना कथित तौर पर कृति सेनन, तब्बू और दिलजीत दोसांझ संग अभिनीत ‘द क्रू’ की शूटिंग शुरू करेंगी। इसके अलावा, उनके पास पाइपलाइन में हंसल मेहता की अगली फिल्म भी शामिल है। हाल ही में उन्हें यूके में फिल्म की शूटिंग करते हुए भी देखा गया था। इसके अलावा वो विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ ‘सुजॉय घोष’ की ‘डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ का भी हिस्सा बनती नज़र आने वाली हैं। 
1679482812 98637760
दूसरी ओर बात करे उनके पति, सैफ अली खान कि तो वह जल्द ही फिल्म ‘आदिपुरुष’ में टॉलीवूड एक्टर प्रभास संग नज़र आएंगे जिसकी रिलीज के लिए बरसबरी से इंतजार हो रहा हैं। ओम राउत के निर्देशन में प्रभास, कृति और सनी सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।