Beauty Tips: ये है Sobhita Dhulipala की खूबसूरती का राज? शेयर किया स्किन केयर रूटीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Beauty Tips: ये है Sobhita Dhulipala की खूबसूरती का राज? शेयर किया स्किन केयर रूटीन

Sobhita Dhulipala के सिंपल Beauty Tips से पाएं सॉफ्ट और हेल्दी लिप्स

wallpapersden.comsobhita

एक्ट्रेस सोभिता धुलिपाला को उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना ब्यूटी सीक्रेट भी शेयर किया है।

sobhita dhulipala sxsw monkey man

बता दें कि शोभिता नेचुरल ब्यूटी सीक्रेट्स को ज्यादा फॉलो करना पसंद करती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे सिंपल, लेकिन इफेक्टिव प्रैक्टिस उन्हें उनका सिग्नेचर चार्म बनाए रखने में हेल्प करता है।

अगर आप ऐसे एवरग्रीन ब्यूटी टिप्स की तलाश में हैं जो कारगर साबित हुए हैं, तो आप भी Sobhita Dhulipala के इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

sobhita dhulipala is a good model but a terrible actress v0 y1o91ob72p2c1

फटे और ड्राई लिप्स

शोभिता ने ड्राई और फटे लिप्स के लिए एकदम कारगर उपाय बताया है। अलग-अलग तरह के लिप प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने के बजाय, डीवा अपने लिप केयर रूटीन को मिनिमल, लेकिन इफेक्टिव रखती हैं।

article 2024822017010061260000

शोभिता ने बताया कि वो अपने दिन की शुरुआत अपने होठों पर घी लगाकर करती हैं ताकि डीप हाईड्रेट रहे। घी अपने इंटेंस मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है।

768356d4d7 82c3 42a2 a6c8

ये नेचुरल रेमिडी उन्हें आर्टिफिशियल बाम पर डिपेंड हुए बिना सॉफ्ट और हेल्दी लिप्स बनाए रखने में मदद करता है।

115013221

Hair Care Tips

शोभिता ने बताया कि लगातार अपने बालों में तेल लगाना उनके सबसे बड़े ब्यूटी सीक्रेट में से एक है। वो अपने बालों को स्ट्रॉन्ग और हेल्दी बनाने के लिए बालों में रेगुलर ऑइल लगाती हैं।

541282 snapinstaapp45109878617211192717572686867718983720911787n1080

इतना ही नहीं, बल्कि अपने बालों को मैनेजेबल और फ्रिज-फ्री रखने के लिए, सोभिता नारियल के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरकर नेचुरल हेयर मिस्ट के रूप में इस्तेमाल करना पसंद करती हैं।

sobhita dhulipala

ये सिंपल, लेकिन इफेक्टिव तरीका उनके बालों को नरिश्ड और सॉफ्ट बनाए रखने में हेल्प करता है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ऑइलिंग करने से उन्हें माइग्रेन की प्रॉब्लम से भी राहत मिली है।

1176126 sobhita 9

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे बहुत बुरा माइग्रेन होता था, लेकिन इससे मुझे शांत होने में मदद मिली।”

AA1owitg

तो अगर आपको भी फ्रिजी हेयर्स या फटे लिप्स या कोई और समस्या है तो आप भी एक्ट्रेस के इस ब्यूटी टिप्स को फॉलो कर और भी खूबसूरत दिख सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।