एक्ट्रेस सोभिता धुलिपाला को उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना ब्यूटी सीक्रेट भी शेयर किया है।
बता दें कि शोभिता नेचुरल ब्यूटी सीक्रेट्स को ज्यादा फॉलो करना पसंद करती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे सिंपल, लेकिन इफेक्टिव प्रैक्टिस उन्हें उनका सिग्नेचर चार्म बनाए रखने में हेल्प करता है।
अगर आप ऐसे एवरग्रीन ब्यूटी टिप्स की तलाश में हैं जो कारगर साबित हुए हैं, तो आप भी Sobhita Dhulipala के इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
फटे और ड्राई लिप्स
शोभिता ने ड्राई और फटे लिप्स के लिए एकदम कारगर उपाय बताया है। अलग-अलग तरह के लिप प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने के बजाय, डीवा अपने लिप केयर रूटीन को मिनिमल, लेकिन इफेक्टिव रखती हैं।
शोभिता ने बताया कि वो अपने दिन की शुरुआत अपने होठों पर घी लगाकर करती हैं ताकि डीप हाईड्रेट रहे। घी अपने इंटेंस मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है।
ये नेचुरल रेमिडी उन्हें आर्टिफिशियल बाम पर डिपेंड हुए बिना सॉफ्ट और हेल्दी लिप्स बनाए रखने में मदद करता है।
Hair Care Tips
शोभिता ने बताया कि लगातार अपने बालों में तेल लगाना उनके सबसे बड़े ब्यूटी सीक्रेट में से एक है। वो अपने बालों को स्ट्रॉन्ग और हेल्दी बनाने के लिए बालों में रेगुलर ऑइल लगाती हैं।
इतना ही नहीं, बल्कि अपने बालों को मैनेजेबल और फ्रिज-फ्री रखने के लिए, सोभिता नारियल के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरकर नेचुरल हेयर मिस्ट के रूप में इस्तेमाल करना पसंद करती हैं।
ये सिंपल, लेकिन इफेक्टिव तरीका उनके बालों को नरिश्ड और सॉफ्ट बनाए रखने में हेल्प करता है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ऑइलिंग करने से उन्हें माइग्रेन की प्रॉब्लम से भी राहत मिली है।
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे बहुत बुरा माइग्रेन होता था, लेकिन इससे मुझे शांत होने में मदद मिली।”
तो अगर आपको भी फ्रिजी हेयर्स या फटे लिप्स या कोई और समस्या है तो आप भी एक्ट्रेस के इस ब्यूटी टिप्स को फॉलो कर और भी खूबसूरत दिख सकती हैं।