नेचुरल ब्यूटी संजीदा शेख ने खोले अपनी खूबसूरती के राज़, करती है ये सीक्रेट काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेचुरल ब्यूटी संजीदा शेख ने खोले अपनी खूबसूरती के राज़, करती है ये सीक्रेट काम

संजीदा शेख जितना अपनी नेचुरल ख़ूबसूरती के लिए मशहूर है उतना ही अपनी ब्यूटी टिप्स के लिए भी

बॉलीवुड जगत की अभिनेत्रियां अपनी ख़ूबसूरती के लिए जानी जाती है लेकिन आजकल टीवी अभिनेत्रियां भी सुंदरता के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को खूब टक्कर दे रही है। टीवी जगत में कई ऐसी अभिनेत्रियां है जो अपनी नेचुरल सुंदरता के लिए मशहूर है और इन्ही में से एक है सीरियल इश्क का रंग सफ़ेद की अभिनेत्री संजीदा शेख।

संजीदा शेख

संजीदा शेख जितना अपनी नेचुरल ख़ूबसूरती के लिए मशहूर है उतना ही अपनी फिटनेस ब्यूटी टिप्स के लिए भी जानी जाती है।

संजीदा शेख

इंटरव्यू के दौरान संजीदा शेख ने अपने ब्यूटी सीक्रेट्स शेयर किये जो बेहद ही सिंपल थे पर है बहुत कामयाब। उन्होंने कहा , में किसी रेड कारपेट इवेंट के पहले रात भर अच्छी नींद लेती हूँ वरना नींद से भरी हुई आँखे मेकअप को भी भद्दा बना देती है।

संजीदा शेख

दिन भर वो धुप से बच कर रहती है जिससे स्किन टेन न हो और शाम को मेकअप से पहले चेहरे को बर्फ से साफ़ करती है। इससे त्वचा में चमक आती है और मेकअप भी अधिक समय तक रुका रहता है।

संजीदा शेख

साथ ही संजीदा बताती है की दिन के लिए सबसे पहले ये जानना जरूरी है की आपकी त्वचा के लिए सबसे बेहतर क्या रहेगा।

संजीदा शेख

संजीदा खुद दिन में बेहद लाइट मेकअप करती है , साथ में काजल और आँखों के लिए लाइट शैडो लगाती है। साथ ही संजीदा एडवाइस देती है अगर स्किन सेंसिटिव है तो फाउंडेशन की बजाये हल्का मेकअप इस्तेमाल करना चाहिए वर्ना मेकअप के बाद भी चेहरा डार्क ही लगता है।

संजीदा शेख

वो रात के लिए गहरे लाल या पीच पिंक लिप कलर को ज्यादा तवज्जो देती है और काजल से उनके बहुत प्यार है इसलिए बिना काजल लगाए वो बाहर नहीं निकलती।

संजीदा शेख

आपको बता दें संजीदा अपने आकर्षक भी काफी मशहूर है और वो अपने बालों का ख्याल भी रखती है। संजीदा के अनुसार उन्हें बालों के साथ ज्यादा छेड़छाड़ पसंद नहीं है और नेचुरल लुक ही उन्हें पसंद आता है। बालों का ख्याल रखने के लिए वो हफ्ते में दो बार आयल मसाज जरूर करती है।

ख़ुशी कपूर ने बनवाया ये खास टैटू जो है उनके परिवार को समर्पित और बेहद भावुक !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।