बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स की खूबसूरत बीवियां जो लाइम लाइट से हमेशा रहती है दूर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स की खूबसूरत बीवियां जो लाइम लाइट से हमेशा रहती है दूर

NULL

बॉलीवुड में परदे पर दिखने वाले लोगों की ही सबसे ज्यादा चर्चा होती है और इन्ही पर मीडिया और आम जनता यानि फैंस का पूरा लाइम लाइट रहता है। लेकिन बीते कुछ समय में कई सिंगर्स भी ऐसे आये है जो इस चकाचौंध का केंद्र बने है। फर्क सिर्फ इतना है की फिल्म अभिनेता और अभिनेत्रियों की पर्सनल लाइफ तक सबके सामने होती है पर इन सिंगर्स की पर्सनल लाइफ में ज्यादा दिलचस्पी कोई नहीं लेता। आज हम आपको बताने वाले है उन पसंदीदा नामी सिंगर्स की पत्नियों के बारे में जो अपनी पति के इतने पॉपुलर होने के बाद भी लाइमलाइट से दूर रहीं है।

1 552शान  : शान की पत्नी का नाम राधिका मुखर्जी है। लंबे रिलेशन के बाद राधिका और शान ने साल 2000 में शादी की। कमर्शियल इवेंट में तो राधिका मुखर्जी नहीं दिखाई देती हैं लेकिन शान के बॉलीवुड दोस्तों की पार्टी में जरूर दिख जाती है। बीच में दोनों के तलाक की अफवाहें उड़ी थी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था। शान और राधिका के दो बच्चे हैं।

2 394सोनू निगम: सोनू निगम की प्रोफेशनल लाइफ जहां तारों से सजी हुई है वही सोनू की पर्सनल लाइफ में काफी परेशानी रही। खासकर मैरिड लाइफ को लेकर सोनू काफी परेशान रहे। सोनू निगम ने 2002 में मधुरिमा के साथ शादी की थी, दोनों के बीच कई बार अनबन हुई और बात तलाक तक पहुंची लेकिन सोनू इस रिलेशन को बचाने में कामयाब रहे। दोनों का एक क्यूट सा बेटा भी है निवान। सोनू निगम की वाइफ भी बहुत कम बार देखी गई हैं। वो चमक-धमक वाली इस दुनिया से दूर रहती हैं।

3 295अरिजीत सिंह: इनके सोलफुल गानों से हजारों लाखों लड़कों ने अपने दिल के जज्बात अपने प्यार के सामने शेयर किए होंगे। लेकिन अरिजीत ने बड़े ही सादगी भरे अंदाज में अपने प्यार को मुकाम पर पहुंचाया। अरिजीत ने दो शादी की हैं। उनकी दूसरी पत्नी, बचपन की दोस्त कोयल हैं। कोयल की भी अरिजीत के साथ दूसरी शादी है। साल 2014 में दोनों ने शादी की, कोयल की पहले पति से एक बेटी भी है जो इस वक्त कोयल और अरिजीत के साथ ही रहती है।

4 271मोहित चौहान: मोहित चौहान ने जर्नलिस्ट प्रार्थना गहलोत से साल 2014 में शादी की। उनकी लव कम अरेंज मैरिज है। मोहित ने रॉक स्टार और जब तक है जान जैसी फिल्मों के सुपरहिट सॉन्ग दिए हैं।

5 199अली जफर : अली जफर ने अपने कजिन के साथ ही शादी की। सगाई के बाद लंबा कोर्टशिप पीरियड बिता और साल 2009 में अली जफर ने अलीशा फजली के साथ शादी की। अली और अलीशा के दो बेटे हैं।

6 160आतिफ असलम: वैसे तो आतिफ की लाखों लड़कियां फैन हैं लेकिन आतिफ ने शादी अपनी बचपन की दोस्त से की। पाकिस्तान मूल की सारा भरवाना स्कूल टीचर है। दोनों ने साल 2013 में शादी की, उनका एक बेटा भी है अहाद।

7 121हनी सिंह: हनी सिंह की कहानी तो बिल्कुल फिल्मी है। उनकी बॉलीवुड की एंट्री के चार साल बाद तक किसी को इस बात की जानकारी नहीं थी। हनी शादीशुदा हैं या सिंगल, बाद में हनी सिंह ने एक रियलटी शो में अपनी शादी के बारे में खुलासा साल 2015 में किया था। बताया था कि साल 2011 में उनकी शादी शालिनी से हुई थी जोकि उनकी कॉलेज फ्रेंड थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।