Beautiful Actress Of The 90s: 90 के दशक की ये एक्ट्रेसेस आज भी दिखती हैं खूबसूरत, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Beautiful actress of the 90s: 90 के दशक की ये एक्ट्रेसेस आज भी दिखती हैं खूबसूरत, देखें तस्वीरें

90s की कुछ अभिनेत्रियां तो आज भी बहुत खूबसूरती दिखती है मानो जैसे की उनकी खूबसूरती उनकी उम्र

माधुरी दीक्षित

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का है। उन्हें बॉलीवुड क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। नब्बे के दशक में माधुरी ने सभी भारतीयों के दिलों पर राज किया। अपनी अदाओं के साथ-साथ वह अपने डांस से भी सभी का मन मोह लेती थीं। माधुरी आज भी उतनी ही खूबसूरत हैं, जितनी पहले थीं। फिलहाल एक्ट्रेस रियलिटी शो में जज के तौर पर नजर आती हैं। एक्ट्रेस ने ‘हम आपके हैं कौन’, ‘दिल तो पागल है’, ‘देवदास’, ‘मजा मां’ और ‘आजा नचले’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

रवीना टंडन

हमारी लिस्ट में दूसरा नाम है रवीना टंडन का, जी हां ये वही शख्सियत हैं जिन्होंने कभी आंखों से गोली मार से दर्शकों का दिल जीता तो कभी तू चीज बड़ी है मस्त मस्त पर अपनी अदाओं से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। आज भी कई जगहों पर उनके गाने सुने जा सकते हैं। हालांकि इन दिनों एक्ट्रेस बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन आज भी वो अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के लिए लोगों के दिलों पर राज करती हैं। रवीना ने ‘केजीएफ: चैप्टर 2’, ‘दमन’, ‘मोहरा’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘दिलवाले’, ‘लाडला’ और ‘अंखियों से गोली मारे’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

प्रीति ज़िंटा

नब्बे के दशक की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा भले ही अपना देश छोड़कर अपने पति के साथ विदेश में बस गई हों, लेकिन आज भी उनके प्रशंसक उन्हें उतना ही प्यार करते हैं। अभिनेत्री अपने चाहने वालों और प्रशंसकों के दिलों पर राज करती हैं। आज भी प्रीति जिंटा अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने चुलबुले स्वभाव के लिए उतनी ही पसंद की जाती हैं, जितनी पहले की जाती थीं।

सुष्मिता सेन

मैं हूं ना, सिर्फ तुम और आंखें जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन आज भी अपने लुक्स से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। 47 वर्षीय सुष्मिता हाल ही में वेब सीरीज आर्या में नजर आई थीं। इस दौरान अभिनेत्री के दमदार लुक्स और खूबसूरती का हर कोई दीवाना हो गया। नब्बे के दशक की सुष्मिता सेन आज भी पहले जितनी खूबसूरत हैं।

करिश्मा कपूर

कपूर खानदान की लाडली बेटी करिश्मा कपूर उन चंद अभिनेत्रियों में से एक हैं जो आज भी अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज करती हैं। एक्ट्रेस भले ही इन दिनों बड़े पर्दे से दूर हों लेकिन वो आए दिन अपनी फिटनेस और खूबसूरती से तहलका मचाती रहती हैं। 48 साल की करिश्मा अक्सर किसी फैशन शो या इवेंट में अपने लुक को लेकर लाइमलाइट में नजर आती हैं।

सोनाली बेंद्रे

कैंसर को मात दे चुकी सोनाली बेंद्रे आज भी अपनी खूबसूरती से कई यंग एक्ट्रेस को मात देती हैं। इन दिनों सोनाली कई रियलिटी शो में जज के तौर पर नजर आ रही हैं। हाल ही में सोनाली ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करते ही धूम मचा दी थी। 48 साल की एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे आज भी अपने लुक्स से लोगों को चौंकाती हैं।

काजोल

कुछ कुछ होता है में चुलबुली अंजलि का रोल तो आपको याद ही होगा। इस फिल्म में अंजलि का रोल निभाने वाली काजोल को हर किसी ने पसंद किया था। काजोल ने जहां अंजलि बनकर दोस्ती में प्यार करना सिखाया, वहीं सिमरन बनकर प्यार के लिए जीना सिखाया। काजोल को आज भी इन रोल्स के लिए काफी पसंद किया जाता है। आज भी एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती से फैंस के दिलों पर राज करती हैं।

शिल्पा शेट्टी

अपनी अदाओं से यूपी और बिहार में अपना लोहा मनवाने वाली शिल्पा शेट्टी का नाम इस लिस्ट में ना हो तो कोई बात नहीं। अपनी एक्टिंग के अलावा शिल्पा शेट्टी अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं और अपने डांस से भी वो आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। 47 साल की शिल्पा शेट्टी ने अपनी गजब की फिटनेस से लोगों को दीवाना बना रखा है। शिल्पा उस पुरानी शराब की तरह हैं जो उम्र बढ़ने के साथ और भी बेहतर होती जाती है। शिल्पा शेट्टी ने ‘धड़कन’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘बाजीगर’, ‘जानवर’, ‘इंडियन’, ‘अपने’ और ‘रिश्ते’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।