कानपुर में पिटे सपना के दीवाने , शो के दौरान चली लाठियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कानपुर में पिटे सपना के दीवाने , शो के दौरान चली लाठियां

NULL

हरियाणवी डांसर और बिगबॉस फेम सपना चौधरी की एक डांस नाइट को लेकर बीजेपी पार्टी दो गुटों में बंट गई। कार्यक्रम के दौरान पुलिस और लोगों को बीच जमकर झड़प हुई। इस दौरान कार्यक्रम को बीच में ही रोककर सपना चौधरी को पुलिस ने सुरक्षित स्टेज से उतारा।

sapna

बीजेपी विधायक नीलिमा कटियार और जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी समेत कई नेताओं ने सपना नाइट के टिकटों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर छापे जाने को आपत्तिजनक बताया है।

sapna1

 

वहीं कानपुर की मेयर प्रमिला पाण्डेय ने मीडिया पर तिल का ताड़ बनाये जाने का आरोप लगाया। मेयर ने साफ-साफ कहा कि सीएम की फोटो छापकर बेचे गए टिकटों में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। यही नहीं उन्होंने शो के लिए नगर निगम का ग्राउण्ड भी मुहैया कराया और सपना चौधरी के शो का उद्घाटन भी किया।

sapna2

 

कानपुर के बृजेंद्र स्वरूप पार्क में रविवार को सपना चौधरी के शो का आयोजन हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्यक्रम तय समय से एक घंटे लेट शुरू हुआ। इस वजह से सपना को देखने के लिए काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। हालांकि, कार्यक्रम में केवल उन लोगों को आने की अनुमति थी, जिनके पास कार्यक्रम का टिकट या पास था।

sapna3

गौरतलब है कि सपना चौधरी नाइट का आयोजन कानपुर में यौन रोगों का इलाज करने वाले एक डॉक्टर ने कराया था। हरियाणा की चर्चित डांसर सपना चौधरी के शो की टिकटों पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर छपने से राजनीति के गलियारों में भी इस कार्यक्रम की चर्चा रही।

sapna4

हालाँकि एक-दो गानों तक स्थिति सामान्य रही फिर इसके बाद बेरिकेडिंग के बाहर खड़े लोगों की अंदर आने के लिए पुलिस से झड़प होने लगी। हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज करने की नौबत आ गई।

sapna5

बौखलाई उपद्रवी भीड़ कार्यक्रम स्थल में कुर्सियां उठाकर फेंकने लगी और जमकर तोड़फोड़ की। इस बीच खुद सपना ने भी लोगों से शांत होने की अपील की लेकिन मामला बढ़ता देख पुलिस और आयोजकों को बीच में ही कार्यक्रम को रोकना पड़ा।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।