सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो बिग बॉस ओटीटी इन दिनों जबरदस्त फैंस का एंटरटेनमेंट करता दिखाई दे रहा है। इस शो में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे है। हर हफ्ते का एविक्शन और घर के अंदर चल रहे बवाल से हर कोई ये जाने को बेताब है कि आखिर शो के नेक्स्ट एपिसोड में क्या होगा। ऐसे में सलमान खान का ये शो लोगो का पसंदीदा शो बना हुआ है। साथ ही मेकर्स इस शो से मिल रहे रिस्पांस को लेकर भी खुश है।
वही लोगों के इस पसंदीदा शो को लेकर और शो को मिल रहे जबरदस्त रिस्पांस को देखते हुए मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है, जिसने बिग बॉस ओटीटी 2 को देखने वाली ऑडियंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है। बता दे, सलामन खान के तीसरे वीकेंड के वार के दौरान इस शो की पॉपुलैरिटी के बारे में बात करते हुए खुलासा किया कि शो दो हफ्ते के लिए और एक्सटेंड होने वाला है।
ऐसे में अब शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। हलाकि सलमान खान ने वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया है। वही ऐसे में खबरे सामने आ रही है कि शो में पुनीत सुपरस्टार की वापसी हो सकती है। हालाकि इसे लेकर भी कोई कन्फर्मेशन सामने नहीं आई है। ऐसे में जब ये शो दो हफ्ते और आगे बढ़ गया है तो फैंस ये जानने के लिए काफी उतावले है कि शो में आगे क्या होने वाला है।
बता दे, सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो बिग बॉस ओटीटी 2 का प्रीमियर 17 जून को हुआ था और इसे जियो सिनेमा पर कभी भी मुफ्त में देखा जा सकता है। ये बिग बॉस का दूसरा सीजन है जिसको लेकर फैंस काफी दिलचस्पी दिखते हुए नजर आ रहे है। ऑडियंस को ये शो काफी पसंद आ रहा है यही कारण है मेकर्स को इस शो को आगे बढ़ाना पड़ा।
वही आपकी जानकारी के लिए बता दे, शो का हर एपिसोड हर दिन रात 9 बजे जिओ सिनेमा ऐप पर आते है। इसी के साथ बिग बॉस ओटीटी 2 ने एक नए रिकॉर्ड को अपने नाम किया है इस शो ने 400 करोड़ का मिनट वाच टाइम का रिकॉर्ड बनाया है। इसी के साथ दिलचस्प बात ये है कि ये वाच टाइम दो हफ्ते का है।