BB OTT 2: Avinash Sachdev को हुआ अपनी को-कंटेस्टेंट से प्यार, एक्टर ने किया अपनी मोहब्बत का इजहार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BB OTT 2: Avinash Sachdev को हुआ अपनी को-कंटेस्टेंट से प्यार, एक्टर ने किया अपनी मोहब्बत का इजहार

बिग बॉस ओटीटी इन दिनों जबरदस्त फैंस का एंटरटेनमेंट करता दिखाई दे रहा है। इस शो में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे है। हर हफ्ते का एविक्शन और घर के अंदर चल रहे बवाल से हर कोई ये जाने को बेताब है कि आखिर शो के नेक्स्ट एपिसोड में क्या होगा। ऐसे में सलमान खान का ये शो लोगो का पसंदीदा शो बना हुआ है। साथ ही मेकर्स इस शो से मिल रहे रिस्पांस को लेकर भी खुश है। 
1688964136 353934445 670905458194191 7580233104795512847 n
बता दे, सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो बिग बॉस ओटीटी 2 का प्रीमियर 17 जून को हुआ था और इसे जियो सिनेमा पर कभी भी मुफ्त में देखा जा सकता है। ये बिग बॉस का दूसरा सीजन है जिसको लेकर फैंस काफी दिलचस्पी दिखते हुए नजर आ रहे है। ऑडियंस को ये शो काफी पसंद आ रहा है। बता दे, शो में इंडस्ट्री के कुछ पॉपुलर एक्टर नजर आ रहे है जिसमे छोटी बहू फेम एक्टर अविनाश सचदेव भी शामिल है। इसी के साथ शो में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड पलक पुरसवानी को भी देखा गया था जो शो से जल्दी बाहर हो गई थी।

वही अब ‘स्ट्रेंज हाउस’ का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें अविनाश अपनी को-कंटेस्टेंट के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दे, इस वीडियो में अविनाश और फलक बीबी हाउस के अंदर सोफे पर आराम करते दिखाई दे रहे है, इस दौरान फलक के लिए अविनाश अपने प्यार का इजहार करते दिखाई दिए। इसी के साथ फलक को अविनाश का कबूलनामा सुनकर शरमाते हुए वीडियो में देखा गया।
1688964216 354524773 1001873447496794 3465165104056413199 n
बता दे, कि अविनाश इस वीडियो में फलक को कहते है कि मुझे तुम अच्छी लगती हो.. ये फीलिंग्स मुझे दूसरे हफ्ते से शरू हुई और धीरे-धीरे अपनी स्पीड के हिसाब से बढ़ती रही और मुझे ये चीज तुम्हे बोलनी चाहिए क्योकि मैं कल यहां से चला जाता हूं तो तुम्हे ये चीज पता होनी चाहिए। वही एक दूसरी वीडियो में अविनाश को अपने दोस्तों जद और जिया से बात करते हुए देखा गया जहां उन्होंने ये कबूला कि उन्होंने फलक के सामने अपनी फीलिंग्स बयां की है। 
1688964227 357746372 231220799761973 2408370215839269019 n
बाद में अविनाश ने ये भी बताया कि फलक ने उनके कबूलनामे में ‘हां’ या ‘नहीं’ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि फलक ने कहा कि उनकी प्रायोरिटी और ध्यान कहीं और है। वही आपको बता दे, बीते दिनों अविनाश ने अपने पास्ट रिलेशनशिप का खुलासा किया था जिसमे वो टीवी एक्ट्रेस  शामली देसाई के साथ हुई अपनी शादी के बारे में बात कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।