प्रिया प्रकाश के बाद ‘बॉम डिगी डिगी गर्ल’ साक्षी मलिक ने इंटरनेट पर लगाई आग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रिया प्रकाश के बाद ‘बॉम डिगी डिगी गर्ल’ साक्षी मलिक ने इंटरनेट पर लगाई आग

फिल्म ‘टीटू की स्वीटी’ ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कई ज्यादा कमाल कर दिखाया है। लेकिन फिल्म

फिल्म ‘टीटू की स्वीटी’ ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कई ज्यादा कमाल कर दिखाया है। लेकिन फिल्म का एक गाना ‘बॉम डिगी डिगी’ दर्शकों के दिमाग पर सर चढ गया है। गाने के दिमाग पर चढऩे के कारण कोई और नहीं है बल्कि गाने में फिल्माई गई खूबसूरत मॉॅडल साक्षी मलिक है।

1 401

बता दें कि Sakshi Malik की तुलना हाल ही में इंटरनेट की सनसनी बनी प्रिया प्रकाश वॉरियर से की जा रही है। साक्षी मलिक के लुक्स और एक्सप्रेशंस इंटरनेट को घायल कर रहे हैं। फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की शादी का यह गाना ‘बॉम डिगी डिगी…’ यूट्यूब पर हंगामा मचाए हुए है।

2 238

फिल्म के इस गाने ‘बॉम डिगी डिगी…’ को यूट्यूब पर अभी तक करोड़ो लोग देख चुके हैं। इससे पहले Sakshi Malik मॉडलिंग और म्यूजिक अल्बम में नजर आई हैं।

3 206

साक्षी मलिक एक पंजाबी अल्बम में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने नाइका, पीसी ज्वैलर्स, फ्रेसलुक, फेसेस कनाडा जैसे कई फैमस ब्रैंड्स के लिए मॉडलिंग भी की है।

1 403

प्रिया प्रकाश के इस नए फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

मॉडलिंग और म्यूजिक एल्बम में किया काम:

बता दें कि ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के गाने से पहले Sakshi Malik मॉडलिंग और म्यूजिक एल्बम में नजर आ चुकी हैं। साक्षी मलिक एक पंजाबी एल्बम में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने नाइका, पीसी ज्वैलर्स, फेसेस कनाडा जैसे कई फेमस ब्रांड्स के लिए भी मॉडलिंग की है।5 168

इंजीनियरिंग के बाद एक्टिंग को चुना

दिल्ली की Sakshi Malik ने बीटेक की पढ़ाई की है। लेकिन उनकी दिलचस्पी इंजीनियरिंग में न होकर मॉडलिंग और एक्टिंग में थी। इसलिए उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग को अपने कॅरियर के तौर पर चुना।

3 207

साक्षी ने बताया कि उन्हें पता नहीं था कि लोग उन्हें इतना पसंद करेंगे। यह उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है।

2 239

साक्षी मलिक की फैन फॉलोविंग

बता दें कि इस गाने के बाद से ही Sakshi Malik की फैन फॉलोविंग बढ़ गर्ई है। लोग उन्हें काफी ज्यादा पसंद करने लगे हैं। अब लोग साक्षी की बाकी वीडियो भी देखने लगे हैं। अब प्रिया प्रकाश के बाद इंटरनेट सनसनी बन रही हैं साक्षी मलिक।1 402

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।