फर्स्ट डे Box Office बत्ती गुल मीटर चालू, मंटो और इश्करिया कर सकती है इतने करोड़ की शानदार कमाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फर्स्ट डे Box office बत्ती गुल मीटर चालू, मंटो और इश्करिया कर सकती है इतने करोड़ की शानदार कमाई

इन दिनों Box office पर फिल्मों का मेला है। पिछले सप्ताह भी नौ फिल्में रिलीज हुई थीं। और

इन दिनों Box office पर फिल्मों का मेला है। पिछले सप्ताह भी नौ फिल्में रिलीज हुई थीं। और इस हफ्ते भी आठ फिल्में दस्तक देने जा रही है। आज के दिन बॉक्स ऑफिस पर जो आठ फिल्में रिलीज हो रही हैं उनमें शाहिद कपूर और श्रद्घा कपूर की बत्ती गुल मीटर चालू,नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मंटो,रिचा चड्डा और नील नितिन मुकेश की इश्केरिय पाखी, गेम पैसा लड़की, फ़लसफ़ा, स्मोकिंग बर्रेल्स और जैक एंड दिल शामिल है।

Batti Gul Meter Chalu Manto Ishqeria

लेकिन हम यहां आज तीन फिल्मों की बात करने जा रहे हैं। एक ही दिन रिलीज होने की वजह से इन तीनो फिल्मों में घमासान टक्कर हो सकती है। तो आइए जानते हैं कौन-सी फिल्म किस पर भारी पड़ सकती है।

1.फिल्म ‘मंटो’

फिल्म ‘मंटो’ उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो की बायोपिक है। इस फिल्म में मंंटो के किरदार में नावजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी सेफई की भूमिका में रसिका दुग्गल नजर आएंगी।

इसमें मंटो के जीवन से जुड़े सभी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। नंदिता दास ने इस फिल्म के लिए काफी रिसर्च वर्क किया है। फिर इसमें मंटो के जीवन को फिल्माया गया है। फिल्म की शुरुआती कमाई 1-2 करोड़ रुपये हो सकती है।

1534249551 manto film

2.फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’

फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ का सबजेक्ट हार्ड एंड हिट है जो कि उत्तराखंड के छोटे से गांव टिहरी की बिजली व्यवस्था के बारे में बताता है। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। ट्रेलर में देखने को मिला कि शाहिद कपूर बिजली विभाग के खिलाफ केस लड़ रहे होते हैं।

Box Office Prediction Batti Gul Meter Chalu looking at Rs. 6 7 crore opening

क्योंकि बिजली विभाग द्वारा उपयोगिता से ज्यादा 54 लाख का बिल भेज दिया जाता है। इसके कारण फिल्म में उनके दोस्त का किरदार निभा रहे दिव्येंदु शर्मा आत्माहत्या कर लेते हैं। वहीं शाहिद के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। वहीं यामी गौतम इसमें सरकारी वकील की अहम भूमिका अदा करेंगी।  शुरुआती दिन में शाहिद की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू 6-7 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।

batti gul meter chalu 1 10 1533991625 333211 khaskhabar 1

 

3.इश्केरिया

नील नितिन मुकेश और रिचा चड्डा अभिनीत इश्कियारिया के बारे में अभी कुछ नहीं बताया जा सकता। निराशाजनक ट्रेलर और अधिकतर पदोन्नति से पहले दिन 10-50 लाख रुपये की कमाई का अनुमान है।

नील नितिन मुकेश और ऋचा चड्ढा की इश्केरिया का ट्रेलर हुआ रिलीज

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।