आजकल ऑर्गेंजा साड़ियां खूब डिमांड में हैं यह साड़ियां हर मौके पर परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट देती हैं, ऐसे में आप इनको पूजा-पाठ से लेकर शादी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं
यदि आप अपने बसंत पंचमी लुक को स्टाइलिश बनाने के सोच रही हैं, तो आप टीवी की नायरा शिवांगी जोशी के जैसी फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं
इसके साथ प्लेन मेगा स्लीव्स ब्लाउज खूब जंचेगा, हेयर स्टाइल में आप बन लुक दे सकती हैं, इस साड़ी के संग बिग इयरिंग्स आपका लुक अट्रैक्टिव बना देंगे
इस तरह की जॉर्जेट थ्रेड वर्क साड़ी भी आपको बसंत पंचमी पर गॉर्जियस लुक देगी, इसको यंग गर्ल्स भी स्टाइल कर सकती हैं
ऐसी साड़ियां इजी टू कैरी रहती हैं। यह पहनने के बाद काफी ब्यूटीफुल लुक देती हैं, इसके साथ आप कंट्रास्ट कलर का ब्रोकेड ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं
इस साड़ी पर थ्रेड वर्क किया गया है, साथ में आप सिंपल सिल्वर स्टड पहनें और हेयर स्टाइल में स्ट्रेट हेयर लुक दें
बसंत पंचमी पूजा के लिए अंकिता लोखंडे की कॉटन सिल्क साड़ी आपको परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक देगी, प्लेन येलो साड़ी के साथ रेड बॉर्डर खिल रहा है
वहीं साथ में रेड गोल्डन जरी वर्क रेड ब्लाउज सूट कर रहा है, एक्ट्रेस ने फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है साथ में रेड शॉल भी कैरी किया है
इससे लुक और भी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है, पीली साड़ी के साथ गोल्डी ज्वेलरी जंच रही है, हेयर स्टाइल गजरा विद बन लुक में बेस्ट लग रही है
Alia Bhatt White Saree Looks: गणतंत्र दिवस पर पहनें आलिया भट्ट जैसी सफेद साड़ियां