बसंत पंचमी वाले दिन आप सिंपल येलो आउटफिट भी कैरी कर सकती हैं, आप राशा थडानी के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं
उन्होंने सिंपल प्रिंटेड सिल्क कुर्ती के साथ प्लेन येलो गरारा पहना है, उनका स्लीक हेयर स्टाइल इस लुक को मैच कर रहा है, आउटिंग के लिए ये लुक परफेक्ट है
स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो साउथ स्टार रश्मिका की तरह येलो साड़ी कैरी करें, कई बार सिंपल लुक भी काफी ग्रेसफुल लगता है
एक्ट्रेस के लुक की तो रश्मिका ने साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेस बोनेक ब्लाउज वियर किया है, गले में पहना चोकर सेट उनके लुक को काफी खूबसूरत बना रहा है
बसंत पंचमी के दिन अगर आपके घर पूजा या फंक्शन है तो एक्ट्रेस शरवरी वाघ का यह लुक आप फॉलो कर सकती हैं, शरवरी ने प्रिंटेड हावी येलो लहंगा कैरी किया है
उनके लहंगे पर बारीक बूटी वर्क किया गया है, ऐसे में ये ट्रेडिशनल लुक आपकी खूबसूरती और बढ़ा देगा, इस लहंगे से आपका लुक काफी डिफरेंट लगेगा
अगर बसंत पंचमी पर आप बॉसी लुक में नजर आना चाहती हैं तो एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की तरह ये लुक क्रिएट कर सकती हैं
उन्होंने आउटफिट के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लेजर वियर किया है, जो ग्लैमरस लग रहा है
Athiya Shetty Flaunts Baby Bump: अथिया शेट्टी ने ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप