Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी पर ट्राई करें बॉलीवुड एक्ट्रेस की ये 5 फैब्रिक साड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी पर ट्राई करें बॉलीवुड एक्ट्रेस की ये 5 फैब्रिक साड़ी

465824220183803200150977217464175531057196418n 1

अगर आप भी फेस्टिवल सीजन में क्या पहने, क्या नहीं पहने को लेकर परेशान हैं तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेस से इंस्पिरेशन लेकर खुद को संवार सकती हैं

4701766053747358525577419855249969161277217n

अगर आप हल्के और कंफर्टेबल फैब्रिक की तलाश में हैं तो कृति सेनन की शिफॉन साड़ी बेस्ट ऑप्शन है

47043763712395052606414274651682981173293496n 1

उन्होंने पिंक कलर की पतली किनारी वाली साड़ी पहनी है, जो सिंपल और स्टाइलिश दोनों है

470910999953820119980921240286261901860859n

बसंत पंचमी के खास मौके पर शिफॉन फैब्रिक साड़ी आपके लुक में आप चार चांद लगा सकती हैं

46881889812336016277198587486738636558322385n

ग्रीन कलर सिल्की शाइनी फैब्रिक पर हमेशा कमाल लगता है, रश्मिका मंदाना का ये लुक फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है

4684982285432671352814385018884060836259456n

स साड़ी में चमक और ग्रेस दोनों हैं, बसंत पंचमी जैसे खास फेस्टिवल में आप इस साड़ी को पहनकर खूबसूरत लगेंगी

46882666412934333183270892269834306394713971n

इसके साथ ही अपने लुक को और खास बनाने के लिए अपने बालों को स्लीक बन में स्टाइल करें और लाइट ज्वेलरी पहनें

465983794184663232440063305315758339123206174n

अगर आप थोड़े अलग लुक की तलाश में हैं, तो जान्हवी कपूर की आम्ब्रे साड़ी ट्राई कर सकती हैं

465505251184663232230063301190934771442472374n 1

टिश्यू फैब्रिक और पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन के साथ इसकी एंब्रॉयडरी इसे खास बनाती है

465938350184663232530063301526035867920314672n

मिनिमल ज्वेलरी और नैचुरल मेकअप के साथ जान्हवी का ये साड़ी आपको बसंत पंचमी पर परफेक्ट फेस्टिव लुक देने में मदद करेगा

1543327372209758964309581299131525206552692n

ऑर्गेंजा साड़ी का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता, मौनी रॉय ने वाइट कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है

1537598121210280466089849106749970520343943n

जिसमें फ्लोरल प्रिंट है, यह साड़ी न सिर्फ हल्की है, बल्कि बसंत पंचमी की फेस्टिव वाइब्स के लिए एकदम परफेक्ट है

471411318183256805620948128743894871809019049n

बनारसी साड़ी त्योहारों के लिए हमेशा खास मानी जाती है, बसंत पंचमी के दिन आप मृणाल ठाकुर की तरह पर्पल कलर की बनारसी साड़ी पहन सकती हैं

471509610183256805800948128420510912474591852n

मृणाल ने इस साड़ी के साथ माथे पर बिंदी, कानों में झुमके, बैंगल्स और बालों में गजरे के साथ अपने लुक को संवारा है

470952419183256805890948125341714469775968414n

आप भी मृणाल ठाकुर की इस बनारसी साड़ी से इंस्प्रेशन लेकर खुद को निखार सकती हैं

4614469029290461123854238517530317030873363nSara Ali Khan: देसी हो या वेस्टर्न, हर लुक में बेहतरीन लगती हैं सारा अली खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।