Basant Panchami 2025: पीले रंग में खूब जचती हैं ये एक्ट्रेस, इनके ये आउटफिट्स आप भी करें ट्राई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Basant Panchami 2025: पीले रंग में खूब जचती हैं ये एक्ट्रेस, इनके ये आउटफिट्स आप भी करें ट्राई

469983651184866969820217636387926937813753180n

इस साल 14 फरवरी को बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाएगा, इस दिन संगीत और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है

470018458184866970300217638413083862477375695n

इस मौके पर पीले रंग के कपड़े पहनने बहुत शुभ माना जाता है, ऐसे में आप इन एक्ट्रेस के येली साड़ी लुक्स को ट्राई कर सकती हैं, इनका ब्लाउज स्टाइल भी कमाल है

46896704118380006797118856733763993843823999n

अगर आप सिंपल और सोबर लुक चाहती हैं, तो कैटरीना कैफ के इस साड़ी लुक से आइडिया ले सकती हैं, कैटरीना का ये लुक बहुत ही कमाल लग रहा है

468854073183800068031188561679626486654904829n

अगर आप भी इस तरह की पीली साड़ी पूजा के समय पहनेंगी तो भीड़ में भी अट्रैक्टिव लगेंगी और आसपास मौजूद लोग तक आपके इस पहनावे की तारीफ करेंगे

380096071100396506742181220182409163883427n

जाह्नवी कपूर इस पीली साड़ी में बहुत ही सुंदर लग रही हैं, जिसमें लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बालों पर जुड़ा बनाकर गजरा लगाया है

38046471613474208058691607812162378002575154n

साथ ही लाइट वेट इयररिंग वियर किए हैं, साथ ही लाइट मेकअप वियर किया है

469477429184799508550332657422816584277013475n

अगर आप कुछ डिफरेंट पहना चाहती हैं तो आप शिल्पा शैटी के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं, इससे आपको काफी स्टाइलिश लुक मिलेगा

469613600184799510920332657386970337059424663n

ये साड़ी वैसे तो दिखने में बहुत सिंपल है, लेकिन साड़ी के बॉर्डर और ब्लाउज को शीशे का ये वर्क इसे अट्रैक्टिव बना रहा है

469692623184799549110332657214616359828587329n

शिल्पा शेट्टी का ये साड़ी लुक भी बहुत बेहतरीन है, प्लेन येलो कलर का साड़ी पर पिंक कलर के फूलों को वर्क है

2671536131518577138442722369407470834718900nKangana Ranaut Looks: शादी हो या इवेंट, राजसी लुक के लिए कंगना रनौत से लें इंस्पिरेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।