शिल्पा शेट्टी का ये साड़ी लुक भी बहुत बेहतरीन है, प्लेन येलो कलर का साड़ी पर पिंक कलर के फूलों को वर्क है
अगर आप कुछ डिफरेंट पहना चाहती हैं तो आप शिल्पा शैटी के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं, इससे आपको काफी स्टाइलिश लुक मिलेगा
ये साड़ी वैसे तो दिखने में बहुत सिंपल है, लेकिन साड़ी के बॉर्डर और ब्लाउज को शीशे का ये वर्क इसे अट्रैक्टिव बना रहा है
इस साल 14 फरवरी को बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाएगा, इस दिन संगीत और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है
इस मौके पर पीले रंग के कपड़े पहनने बहुत शुभ माना जाता है, ऐसे में आप इन एक्ट्रेस के येली साड़ी लुक्स को ट्राई कर सकती हैं, इनका ब्लाउज स्टाइल भी कमाल है
अगर आप सिंपल और सोबर लुक चाहती हैं, तो कैटरीना कैफ के इस साड़ी लुक से आइडिया ले सकती हैं, कैटरीना का ये लुक बहुत ही कमाल लग रहा है
अगर आप भी इस तरह की पीली साड़ी पूजा के समय पहनेंगी तो भीड़ में भी अट्रैक्टिव लगेंगी और आसपास मौजूद लोग तक आपके इस पहनावे की तारीफ करेंगे
जाह्नवी कपूर इस पीली साड़ी में बहुत ही सुंदर लग रही हैं, जिसमें लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बालों पर जुड़ा बनाकर गजरा लगाया है
साथ ही लाइट वेट इयररिंग वियर किए हैं, साथ ही लाइट मेकअप वियर किया है
Mouni Roy Sizzling Look: ब्लैक सैटिन गाउन में मौनी रॉय ने दिखाई कातिल अदाएं