अगर आप बसंत पंचमी पर सिंपल और गॉर्जियस लुक में नजर आना चाहती हैं तो एक्ट्रेस राशा थडानी का यह लुक आप फॉलो कर सकती हैं
नेशनल क्रश बन चुकी इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने सिंपल प्रिंटेड सिल्क कुर्ती के साथ प्लेन येलो गरार वियर किया है
साथ में सिंपल मेकअप और हेयर स्टाइल अपनाई है, यह लुक स्कूल, कॉलेज, फंक्शन के लिए परफेक्ट है
स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप बहुत ही हैवी आउटफिट कैरी करें कभी कभी सिंपल साड़ी को भी आप ऐसे वियर कर सकती हैं कि सभी दंग रह जाएं
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का यह लुक इसी बात का उदाहरण है, रश्मिका ने सिंपल येलो साड़ी वियर की है, इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ‘बो’नेक ब्लाउज वियर किया है
गले में चोकर सेट और हाथों में कॉन्ट्रास्ट चूड़ियां पहनकर उन्हें अपने लुक को बढ़ाया है
बसंत पंचमी को बेहद शुभ दिन माना जाता है, ऐसे में अगर आपके घर भी इस दिन कोई बड़ा फंक्शन या पूजा होने जा रही है तो एक्ट्रेस शरवरी वाघ का यह लुक आप जरूर फॉलो कर सकती हैं
शरवरी के इस हैवी वर्क लहंगे पर बारीक बूटी वर्क किया गया है, इसका स्टाइलिश ब्लाउज लहंगे की ग्रेस बढ़ा रहा है, आप भी ऐसे इंडियन अवतार में गजब की नजर आ सकती हैं
अगर बसंत पंचमी पर आपकी कोई मीटिंग है या आप ऑफिस में बॉसी लुक में नजर आना चाहती हैं तो एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का यह आउटफिट एक परफेक्ट च्वाइस हो सकती है
करिश्मा ने इंटरनेशनल ब्रांड एलिसाबेट्टा फ्रैंची का यह आउटफिट बहुत ही खूबसूरती के साथ कैरी किया है
इस डंगरी आउटफिट के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लेजर वियर किया है, जो ग्लैमरस लग रहा है
अगर आप एक ऐसा आउटफिट तलाश कर रही हैं जो दिखने में हैवी हो और वियर करने में कंफर्टेबल भी तो फिर एक्ट्रेस शहनाज गिल का यह अंगरखा गाउन आपके लिए एक अच्छी च्वाइस हो सकती है
ब्रांड कालीघाट के इस गाउन की सिल्हूट पर बारीक सिल्वर कढ़ाई की गई है, जो इसे हैवी और खूबसूरत लुक दे रही है, इस तरह का आउटफिट हर जगह पर अच्छा लगेगा
बसंत पंचमी पूजा में चाहिए परफेक्ट इंडियन लुक, स्टाइल करें आलिया भट्ट जैसी व्हाइट साड़ियां