Bard Of Blood Review : इमरान हाश्मी स्टारर ये जासूसी थ्रिलर आपके वीकेंड को बना सकता है रोमांचक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bard Of Blood Review : इमरान हाश्मी स्टारर ये जासूसी थ्रिलर आपके वीकेंड को बना सकता है रोमांचक

आज नेटफ्लिक्स की पेशकश बार्ड ऑफ ब्लड रिलीज़ हो गयी है और अगर आप इस वीकेंड थ्रिलर एन्जॉय

आज नेटफ्लिक्स की पेशकश बार्ड ऑफ ब्लड रिलीज़ हो गयी है और अगर आप इस वीकेंड थ्रिलर एन्जॉय करना चाहते है तो आप इमरान हाश्मी स्टारर ये सीरीज देख सकते है। बार्ड ऑफ ब्लड की कहानी बिलाल सिद्दीकी की किताब पर आधारित है और एक जासूसी थ्रिलर है। 
1569569274 02
इस सीरीज की कहानी आतंकवाद और पडोसी देशों की साजिश के इर्द गिर्द घूमती है। कहानी की शुरुआत होती है,  बलूचिस्तान से जहां 4 भारतीय खुफिया ऑपरेटर्स को तालिबान द्वारा कब्जा में कर लिया जाता है। भारतीय खुफिया विंग (IIW) को जरूरी जानकारी भेजते वक्त ये चारों जासूस मुल्ला खालिद (दानिश हुसैन) द्वारा नेतृत्व किये जा रहे तालिबानी ग्रुप के हत्थे चढ़ जाते है। 
1569569281 1
यहां पर एंट्री होती है लीड किरदार कबीर आनंद ( इमरान हाशमी ) की जो बलूचिस्तान में अपने सहयोगी विक्रमजीत (सोहम शाह) की ऑन-ड्यूटी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने पर IIW की नौकरी छोड़ कर स्कूल में एक अंग्रेजी शिक्षक हैं। 
1569569287 03
वरिष्ठ खुफिया अधिकारी, सादिक़ शेख कबीर आनंद को जासूसों को सुरक्षित वापस लाने के मिशन के लिए तैयार करते है और वह IIW एजेंट ईशा खन्ना (शोभिता धूलिपाला) के साथ जासूसों को छुड़ाने के लिए बलूचिस्तान के एक मिशन पर जाता है। 
1569569293 04
हर एपिसोड के साथ बार्ड ऑफ ब्लड आपको और अधिक मनोरंजक लगने लगेगा और कहानी में कई ऐसे ट्विस्ट – टर्न है जो इसे काफी दिलचस्प बनाते है। आप इस कहानी से जुड़ा हुआ महसूस करते है और सोचते है क्या यह दिल्ली, पाकिस्तान या इस्लामाबाद है? कहानी में बैक-टू-बैक क्लिफहैंगर्स हैं और जो कहानी को और पेचीदा बनाते है।
1569569299 05
कबीर का ऑपरेशन सफल होता है या नहीं इसके लिए आपको ये सीरीज देखनी पड़ेगी। इस सीरीज में साथ एपिसोड है,  मयंक तिवारी और ऋभु दासगुप्ता  के निर्देशन में शानदार काम किया है। 
1569569306 07
किरदारों की चर्चा की जाए तो , 
इमरान हाशमी का वेब डेब्यू शायद इससे बेहतर नहीं हो सकता था।  एक अलग शैली में काम करते हुए उन्हें देखना काफी दिलचस्प है और उन्होंने इसे बखूबी निभाया हैं। 
विनीत कुमार सिंह श्रृंखला में एक स्टार के रूप में दिखाई देते हैं और उन्हें हर उस दृश्य में नोटिस किया जा सकता है। 
शोभिता धुलिपला ने अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय किया है। वह शानदार है और किरदार भी उनपर जंचा है। 
1569569318 08
जयदीप अहलावत ने शायद इस सीरीज में सबसे शानदार काम किया है , वो अब वेब सीरीज के लिए महारथ हासिल कर चुके है। 
कीर्ति कुल्हारी की बहुत छोटी भूमिका है पर उनकी सादगी और प्रफुल्लता आपको सीरीज़ में काफी दिलचस्प लगेगी। 
90% श्रृंखला को किताब की कहानी पर बनाया गया है और 10% स्क्रिप्ट की मांग के अनुसार काम किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।