'बार्बी गर्ल' कटरीना ने कुछ इस तरह मनाया आज अपना जन्मदिन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘बार्बी गर्ल’ कटरीना ने कुछ इस तरह मनाया आज अपना जन्मदिन

NULL

आज बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कटरीना कैफ का जन्मदिन है जी हाँ आज ही के दिन 16 जुलाई 1984 में कटरीना का जन्म हांगकांग में हुआ था। आपको बता दें कटरीना कैफ का मूल नाम कैटरीना टॉरकेटी है। कटरीना बचपन से ही फैशन की दुनिया से प्रभावित थी और उन्होंने मात्र १४ साल की उम्र से मॉडलिंग शुरू कर दी थी।

1 423साल 2002 में, मॉडलिंग के सिलसिले में उनका मुंबई आना हुआ था जहाँ पर उनकी मुलाकात निर्देशक कैजाद गुस्ताद से हुई जो उस वक्त बूम फिल्म पर काम कर रहे थे और उन्होंने कटरीना को बतौर हेरोइन इस फिल्म के लिए काम करने को कहा। कटरीना ने इस मौके को तुरंत स्वीकार किया।

2 205इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जैकी श्रॉफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी पर 2003 में रिलीज़ हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पायी।इसके बाद वर्ष 2005 में उन्हें एक बार फिर अमिताभ बच्चन के साथ सरकार फिल्म में काम करने का मौका मिला , ये फिल्म तो कामयाब हुई पर कटरीना को इससे खास फायेदा नहीं हुआ।

3 150उसी साल कटरीना की एक और फिल्म आई ‘मैंने प्यार क्यों किया’ जो इनके करियर की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई। कटरीना के साथ सलमान खान इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद सलमान का साथ और स्टारडम की वजह से कटरीना को अनेक फिल्मों के ऑफर आने लगे।

4 109बड़े परदे पर कटरीना और अक्षय कुमार की जोड़ी को भी दर्षाओं ने खूब पसंद किया और दोनों ने मिलकर नमस्ते लंदन,जोड़ी ने वेलकम, सिंह इज किंग, दे दना दन जैसी कई हिट फ़िल्में दी। कैटरीना की जोड़ी सलमान के साथ ‘मैंने प्यार क्यूं किया’, ‘पार्टनर’ और ‘एक था टाइगर’ जैसी फिल्मों में पसंद की गई।

5 8110 साल से लम्बे फ़िल्मी करियर में कटरीना ने बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े सितारों जैसे अमिताभ, शाहरुख, सलमान, ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार के साथ काम किया है। बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल कटरीना का करियर काफी उतर चढाव वाला भी रहा है।

6 54कैटरीना कैफ के करियर की फिल्मों में अपने, रेस, न्यूयार्क, ब्लू, अजब प्रेम की गजब कहानी, राजनीति, जिंदगी ना मिलेगी दुबारा, मेरे बद्रर की दुल्हन, जब तक है जान, धूम-3, बैंगबैंग, फैंटम और फितूर प्रमुख है। हाल ही में रणबीर कपूर के साथ अभिनीत फिल्म ‘जग्गा जासूस ‘ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।