'बार्बी डॉल' सी सिंगर Anu Malik की बेटी को देख आप भी हो जायेंगे इनके दीवाने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘बार्बी डॉल’ सी सिंगर Anu Malik की बेटी को देख आप भी हो जायेंगे इनके दीवाने

म्यूजिशन और सिंगर Anu Malik की छोटी बेटी बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं। जबकि परिवार की ओर

म्यूजिशन और सिंगर Anu Malik की छोटी बेटी बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं। जबकि परिवार की ओर से अभी ऐसा कोई भी इशारा नहीं किया गया है लेकिन अदा की अदाएं देखकर लगता है कि वह बड़ी बहन अनमोल की तरह पापा की लाइन पर नहीं चलेंगी। बता दें कि Anu Malik की छोटी बेटी का नाम अदा है और वह फैशन की दुनिया में काफी ज्यादा धमाल मचा रही हैं। 21 साल की अदा न्यूयॉर्क से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही है।

1 6 1

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं अदा

अदा की तस्वीरें किसी फैशन मॉडल से कम नहीं हैं। वह फैशन इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। अदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्होंने अपनी काफी स्टाइलिश तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर भी की हैं।

11 1494507430 4

तो दें कि अदा ने पिछले साल न्यूयॉर्क फैशन वीक में अपने डिजाइन्स भी शो-केस किए थे। फैशनिस्टा अदा की इन तस्वीरों को देखकर लगता हैं कि सभी लड़कियों को उनसे थोड़े फैशन टिप्स लेने की जरूरत हैं अदा ट्रेडिशनल आउटफिट्स में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं।

cover 11 1494506526

बता दें की अदा स्टाइलिश होने के साथ-साथ बेहतरीन पोजर भी हैं। पापा के साथ पहुंची अदा कैमरे की अटेंशन खूब इंजॉय करती दिखाई दीं। अदा स्टाइल के साथ पोज देतीं नजर आईं। पापा का हाथ थामे अदा किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं।2 6 1
अदा की अदाएं वाकई काफी दिलकाश हैं और मॉडलिंग का उनको खूब अंदाजा भी लगता है। अदा के ये रेड हेयर ट्रेंड में हैं और बालों का ये रंग उन पर खूब जांच भी रहा है अदा की फोटो को देखकर लगता हैं कि उन्हें काफी ग्लैमरस लाइफ पसंद है। अदा कितनी फैशनेबल और सुंदर है तो आप सभी ही देख सकते हैं। तो बॉलीवुड में उनकी एंट्री होनी तो चाहिए ही।

https://www.instagram.com/p/Bl9-99UB7tm/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

यदि अदा की लुक्स की बात करी जाये तो अदा एकदम एक गुडिया की तरह दिखती है। इन्हें बेबी डॉल कहा जाये तो बिलकुल गलत नही होगा। अदा मालिक अपना पूरा ध्यान फैशन पर रखती है।

https://www.instagram.com/p/BlFxaLfhF_4/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

बता दें कि अदा पहले भी कई मौकों पर पापा Anu Malik के साथ दिखाई दी हैं। वहीं हाल ही में वे जस्टिन के कॉन्सर्ट में अनु मलिक के साथ पहुंची थीं। अदा मलिक की बड़ी बहन यानी अनु मलिक की बड़ी बेटी तो कॉन्सर्ट पर नहीं दिखाई दीं लेकिन उनकी कमी अदा ने पूरी कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।