बप्पी लहरी ने बीमार होने की खबरों को झुठलाया, बोले- ऐसी खबरें पढ़कर दुख होता है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बप्पी लहरी ने बीमार होने की खबरों को झुठलाया, बोले- ऐसी खबरें पढ़कर दुख होता है

मशहूर सिंगर बप्पी लहरी की हेल्थ को लेकर कुछ समय पहले खबरे सामने आयी थी कि वह अपनी

मशहूर सिंगर बप्पी लहरी की हेल्थ को लेकर कुछ समय पहले खबरे सामने आयी थी कि वह अपनी आवाज खो चुकें है। लेकिन हाल ही में बप्पी लहरी ने अब खुद से जुडी इन सभी झूठी बातों पर बयान जारी करके सफाई दी है। सिंगर ने कहा वो बिलकुल स्वस्थ हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी बेफालतू की खबरें सुनकर दुख हुआ है।
1632140844 8
बप्पी लहरी ने शेयर किया पोस्ट…
हाल ही में बप्पी लहरी ने एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने लिखा, मीडिया में अपने और अपने स्वास्थ्य के बारे में झूठी खबरों को देखकर दुख हुआ। अपने चाहनेवालों और शुभचिंतकों की दुआओं की वजह से मैं अच्छा हूं। बप्पी दा।’ अपनी इस पोस्ट में उन्होंने  #falsereporting का भी यूज किया है।

बता दें यह कोई पहली बार नहीं जब बप्पी लहरी की तबीयत खराब होने की झूठी खबरें फैल रही हो, क्योंकि इससे पहले ऐसा कहा जा रहा था बप्पी हमेशा के लिए व्हीलचेयर पर निर्भर हो गए हैं। ऐसे में उनके चलने-फिरने के लिए उनके जुहू स्थित अपार्टमेंट में लिफ्ट लगवा दी गई है। इतना ही नहीं एक रिपोर्ट में तो यहां तक कह दिया गया बप्पी लहरी से मिलने वाले लोगों ने बताया है कि वह दुख रहने लगे हैं और बोलते नहीं हैं।
1632140934 9
इसके अलावा बप्पी लहरी के बेटे बाप्पा ने पिता के स्वास्थ्य को लेकर कहा था कि वह अपने फेफड़ों से जुड़ी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं। ऐसे में डॉक्टर ने उन्हें ज्यादा बात करने से मना किया है। यही नहीं उन्होंने तो यह तक कह दिया कि इसी वजह से उनसे मिलने वाले कुछ लोगों को कहा कि बप्पी दा की आवाज चली गई है।
1632140981 10
बता दें, बप्पी लहरी अप्रैल 2021 में कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आ गए थे। बप्पी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद वो जल्द ठीक होकर घर लौट आए थे। हालांकि वायरस का उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर हुआ है इस दौरान उन्हें कई दिक्कतें फिलहाल झेलनी पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।