हार्ट अटैक की वजह से हुई बप्पी लहरी की मौत?, दामाद ने किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हार्ट अटैक की वजह से हुई बप्पी लहरी की मौत?, दामाद ने किया खुलासा

बॉलीवुड के दिग्गज गायक बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार हो गया है। हर कोई उनके निधन पर अपने-अपने

बॉलीवुड के दिग्गज गायक बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार हो गया है। बीती 15 फरवरी की रात उनका निधन हो गया था। इसके बाद गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया है। 69 साल के बप्पी लहरी के निधन से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री सदमे में हैं। हर कोई उनके निधन पर अपने-अपने तरीके से शोक व्यक्त कर रहा है। इस बीच बप्पी लहरी के दामाद ने खुलासा किया है कि दिग्गज गायक की मौत कैसे हुई थी।
1645098390 bappi lahiri
निधन से 29 दिन पहले बप्पी लहरी मुंबई के जुहू में स्थित सिटीकेयर अस्पताल में भर्ती थे। डॉक्टर के मुताबिक वह ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया और बार-बार होने वाले सीने के इनफेशन से ग्रस्त थे। बप्पी लहरी के अंतिम संस्कार पर उनके दामाद गोबिंद बंसल ने मीडिया से बातचीत के दौरान दिग्गज गायक और संगीतकार की मौत कैसे हुई इस बात का खुलासा किया।
1645098382 pjimage 40
गोबिंद बंसल ने बताया है कि बप्पी लहरी को मंगलवार डिनर के बाद हार्ट अटैक आया था। उन्होंने कहा, ‘आज का दिन हमारे लिए बेहद दुखद है। दादा ने पूरे देश का मनोरंजन किया था और हर कोई उन्हें प्यार करता था। वह तीन हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन वह डिस्चार्ज होकर घर आ गए थे।’ 
1645098401 16bappi lahiri1
‘उन्होंने आखिरी रात करीब 8:30 और 9 बजे के आस-पास डिनर भी किया था, लेकिन उसके आधे घंटे बाद उन्हें हार्ट अटैक आ गया था। हार्ट अटैक के बाद दादा का पल्स रेट बहुत कम हो गया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और करीबी 11:44 मिनट पर डॉक्टर ने बताया कि वह अब नहीं रहे।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।