‘बालवीर’ की फेमस Actress ने 5 साल में खुद को कर दिया इतना चेंज देखकर रह जायेंगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘बालवीर’ की फेमस Actress ने 5 साल में खुद को कर दिया इतना चेंज देखकर रह जायेंगे हैरान

जब Actress अपने शुरूआती कैरियर के दौरान इंडस्ट्री में आती हैं तो वह इतनी खूबसूरत नहीं लगती है।

जब Actress अपने शुरूआती कैरियर के दौरान इंडस्ट्री में आती हैं तो वह इतनी खूबसूरत नहीं लगती है। वक्त के साथ एक्ट्रेसेस भी अपने लुक कई ज्यादा खूबसूरत बना देती हैं। देखा जाए तो इंडस्ट्री में ज्यादातर अभिनेत्री अपने चेहरे पर सर्जरी करवाती हैं।

कुछ सर्जरी तो ऐसी भी होती हैं जिनमें उनका पूरा का पूरा चेेहरा ही बदल जाता है । और वह पहचान में भी नहीं आ पाती। तो चलिए आज हम आपको ऐसी ही Actress के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका ये बदला हुआ लुक देख आप भी रह जाएंगे हैरान।

shama 2 759 1

‘ये है लाइफ’ की फेमस एक्ट्रेस शमा सिकंदर

Actress शमा ने मॉडलिंग से अपने करियर को शुरुआत की। उसके साथ ही शमा को बहुत से म्यूजिक वीडियोज और फिल्मों में काम करने का मौका मिला। शमा ने ‘प्रेम अगन’,‘मन’ और ‘अंश’ जैसी फिल्मों में काम किया।लेकिन कामयाब न होने की वजह से फिर उन्होंने टीवी की दुनिया में अपना कदम रखा। छोटे परदे पर शमा ने कई अच्छे टीवी शोज किये जिनमें से ‘सेवन’ और ‘बालवीर’ हैं।

प 30

38 साल की Actress शमा सिकंदर टीवी सीरियल ‘ये है लाइफ’ में भी काम कर चुकी हैं। इस सीरियल में वो मुख्य किरदार में नजर आई थी जिसे दर्शकों ने भी खूब सराहा था। सीरियल में उनका किरदार एक सिंपल लड़की का था।  शमा सिकंदर आए दिन अपनी बोल्ड और हॉट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।  इस सीरियल में वो मुख्य किरदार में नजर आई थी जिसे दर्शकों ने भी खूब सराहा था।

jj 5

सीरियल में उनका किरदार एक सिंपल लड़की का था। अपने हॉट अवतार के लिए मशहूर Actress अब तक इंस्टाग्राम पर कई सारी बोल्ड फोटोशूट्स लोगों के साथ साझा कर चुकी हैं। जहां एक ओर शमा की यह फोटो बहुत से लोगों की धड़कने बढ़ा देती है तो वहीं कई लोग उन्हें इन फोटोज के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर चुके हैं।

hhh 4

जबकि ट्रोलर्स की बिना परवाह किए बिना ही शमा सिंकदर अपनी कातिलाना अदाओं से अपने चाहने वालों को बेचैन करती ही आई हैं।

DN25pn2WkAA14Ke

बता दें कि शमा ने जनवरी 2016 में जेम्स मिलिरॉन नाम के व्यक्ति से सगाई कर ली थी।  उनकी रिंग सेरेमनी दुबई के एक 7 स्टार होटल में हुई।

29096275 566112270433278 503440024734269440 n

उस दौरान उन्होंने सगाई की फोटोज अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी की थीं।  इन तस्वीरों में शमा बिलकुल भी पहचान में नहीं आ रही थी।

article 20161513463849598000

बेहद खूबसूरत हो गयी है सीरियल फुलवा की ये चाइल्ड एक्ट्रेस,जिसे देखकर आप भी हो जायेंगे इनके दीवाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।