बालिका वधू फेम Avika Gor ने साउथ इंडस्ट्री पर लगाए कई गंभीर आरोप, कहा- 'ये बॉलीवुड को पहले जज करते हैं' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बालिका वधू फेम Avika Gor ने साउथ इंडस्ट्री पर लगाए कई गंभीर आरोप, कहा- ‘ये बॉलीवुड को पहले जज करते हैं’

छोटे परदे की फेमस अदाकारा कही जाने वाली अविका गौर का जब भी नाम सुनने को मिलता है

छोटे परदे की फेमस अदाकारा कही जाने वाली अविका गौर का जब भी नाम सुनने को मिलता है तो सबसे पहले जहन में एक्ट्रेस का सबसे चहीता सीरियल बालिका वधु की आंनदी का ख्याल जरूर ही आता हैं। इस सीरियल से घर-घर में जानी जाने वाली अविका ने वैसे तो इंडस्ट्री में काफी काम किया हैं। लेकिन इस बीच अब अविका कुछ गंभीर खुलासे करते हुए दिखाई दे रही हैं। जहां एक्ट्रेस ने बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री को लेकर कुछ अहम् राज से पर्दा हटा दिया हैं। 
1686554232 349131456 207462515489620 3160392066200738801 n
दरअसल अविका गौर ने बालिका वधु के बाद सीरियल ससुराल सिमर का से खूब सुर्खियां बटोरी थी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने साउथ की कई फ़िल्में की हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस जल्द ही बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं। इस बीच अविका ने साउथ इंडस्ट्री को लेकर कुछ ख़ास खुलासे भी कर दिए हैं। हाल में एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू के दौरान अविका ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को नेपोटिज्म की दुकान बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि लोगों को सिर्फ बॉलीवुड में नेपोटिज्म दिखता है, लेकिन सबसे ज्यादा तो साउथ में है। 
1686554253 271528002 466841301748648 1559384009175691121 n
अविका ने कहा, “जब स्टार पावर की बात आती है, तो साउथ पूरी तरह से स्टार पावर के बारे में है। जब नेपोटिज्म की बात आती है, तो हम सभी यह शब्द सुनते-सुनते थक गए हैं … साउथ नेपोटिज्म के बारे में है। तो चीज बिल्कुल वही है… बस इतना है कि दर्शक इसे वहां नहीं देखना पसंद कर रहे हैं, जिस तरह से वे इसे बॉलीवुड में देख रहे हैं।” एक्ट्रेस ने आगे कहा, “हिंदी फिल्मों के लिए एक बायस क्रिएट हो चुका है, बॉलीवुड फिल्मों की ये जो भी बनाएंगे हम पहले जज करेंगे…
1686554269 324098449 5667744273261643 7865619284062012987 n
समय के साथ ये एक पक्षपाती रवैया बन चुका है और इंडस्ट्री का हिस्सा होते हुए मुझे लगता है कि काफी टाइम वो फेज चला जहां पर साउथ की बहुत सारी रीमेक बनी … तो लोगों ने सोचा कि हम बस कॉपी करते हैं… 
1686554288 350602105 218040941089526 2833431435563636060 n
मुझे लगता है कि यह सिर्फ उस पक्षपात के बारे में है।” बता दे की अविका गौर जल्द ही हॉरर फिल्म 1920 के जरिये बॉलीवुड में डब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसपर दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिलते हुए भी देखा जा रहा हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।