‘दाबिड़ी-दीबिड़ी’ के कंपोजर पर Balakrishna मेहरबान, तोहफे में दी पोर्श कार, वायरल हुआ वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘दाबिड़ी-दीबिड़ी’ के कंपोजर पर Balakrishna मेहरबान, तोहफे में दी पोर्श कार, वायरल हुआ वीडियो

Balakrishna का बड़ा तोहफा, ‘दाबिड़ी-दीबिड़ी’ के कंपोजर को दी पोर्श कार

दक्षिण भारतीय अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘डाकू महाराज’ हाल ही में रिलीज हुई। इस फिल्म ने दुनियाभर में 115 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह फिल्म साल 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है। फिल्म की सफलता से खुश होकर अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण ने इसके म्यूजिक डायरेक्टर को एक शानदार तोहफा दिया है।

नंदमुरी ने गिफ्ट की लग्जरी कार

अभिनेता ने ‘डाकू महाराज’ के म्यूजिक डायरेक्टर थमन एस को हाल ही में एक शानदार सरप्राइज दिया। नंदमुरी ने फिल्म की सफलता के बाद सराहना के रूप में उन्हें एक नई शानदार पोर्श कार गिफ्ट की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लग्जरी कार की कीमत कथित तौर पर दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर कार के साथ म्यूजिक डायरेक्टर और अभिनेता की तस्वीरें सामने आई हैं।

56 187

इस गाने का म्यूजिक दिया है थमन ने

फिल्म ‘डाकू महाराज’ के म्यूजिक ने भी फैंस को काफी प्रभावित किया है। उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालकृष्ण के साथ फिल्माया गया गाना दाबिड़ी-दीबिड़ी विवादों में भी घिर चुका है। इस गाने के स्टेप की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। नंदमुरी की नेटिजन्स ने आलोचना भी की। इस गाने को थमन ने ही कंपोज किया है।

et00430011 dzhckmsvmf landscape

‘डाकू महाराज’ स्टार कास्ट

‘डाकू महाराज’ में नंदमुरी बालकृष्ण के अलावा उर्वशी रौतेला, बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल, ऋषि, चांदनी चौधरी, प्रदीप रावत, सचिन खेडेकर और रवि किशन जैसे कलाकार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।