बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी मच-अवेटेड फिल्म एनिमल को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। नए साल की शुरुआत में ही एक्टर के फैंस को बड़ा गिफ्ट मिला है। एनिमल का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया गया है। इस फिल्म से रणबीर के फैंस और मेकर्स को काफी उम्मीदें है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म से रणबीर के लुक से पर्दा हटा दिया है और फिल्म से एक्टर की पहली झलक दिखाकर फैंस को खुश कर दिया है।
एनिमल के पोस्टर में रणबीर कपूर काफी खूखांर नजर आ रहे हैं, एक्टर ने अपने एक हाथ में कुल्हाड़ी पकड़ रखी है और दूसरे हाथ से वो अपने मुंह पर लगी सिगरेट को जलाते दिख रहे हैं। उनकी पूरी बॉडी पर खून के निशान दिख रहे हैं। एक्टर का ये लुक बेहद खतरनाक है मगर रणबीर के इस लुक को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। ना सिर्फ फैंस बल्कि साउथ सुपरस्टार प्रभास ने भी एनिमल के पोस्टर पर अपना रिएक्शन दिया है।
वैसे तो अब तक जिसने भी फिल्म एनिमल से रणबीर के फर्स्ट लुक की तारीफ की है। वहीं बाहुबली एक्टर ने भी जब एनिमल का पोस्टर देखा तो वो भी खुद को उसकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए। प्रभास ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एनिमल के पोस्टर को शेयर किया।उसी के साथ उन्होंने लिखा, “संदीप रेड्डी वांगा, भूषण कुमार, सुपरस्टार रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और एनिमल की पूरी टीम को शुभकामनाएं।”
खास बात ये है कि रणबीर कपूर के इस लुक के सामने आने के बाद फिल्म एनिमल को लेकर दर्शकों के बीच अलग ही क्रेज बन गया है। इससे पहले रणबीर को ज्यादातर लविंग और प्ले बॉय की इमेज में देखा गया है मगर एनिमल में उनका किरदार काफी अलग होने वाला है ऐसे में फैंस अपने पसंदीदा एक्टर को अलग अवतार में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
बता दें कि एनिमल निर्देशख संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी अगली फिल्म में सुपरस्टार प्रभास को कास्ट किया है। प्रभास की 25वीं फिल्म का नाम स्पिरिट रखा गया है जिसकी घोषणा साल 2021 में ही कर दी गई है। प्रभास के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म आदिपुरुष में नजर आएंगे। इसके अलावा दीपिका के साथ प्रोजेक्ट के और श्रुति हसन के साथ सालार भी पाइपलाइन में है।
एनिमल में रणबीर कपूर के साथ पहली बार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना रोमांस करती दिखाई देंगी। इस जोड़ी को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। पुष्पा द राइज के बाद रश्मिका की पॉपुलैरिटी साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड में काफी बढ़ गई है। रश्मिका जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मिशन मजनू में दिखाई देंगी। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।