बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती के फैंस को लगा झटका, एक्टर ने इंस्टाग्राम से डिलीट किए अपने सारे पोस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती के फैंस को लगा झटका, एक्टर ने इंस्टाग्राम से डिलीट किए अपने सारे पोस्ट

बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती अचानक सुर्खियों में छा गए हैं। बाहुबली में नेगेटिव किरदार से लोगों पर अपनी

बाहुबली फेम राणा
दग्गुबाती अचानक सुर्खियों में छा गए हैं। बाहुबली में नेगेटिव किरदार से लोगों पर
अपनी अलग छाप छोड़ने वाले एक्टर राणा दग्गुबाती ने इंस्टाग्राम से दूरी बना ली
हैं। अभिनेता के इस कदम से उनके फैंस को काफी बड़ा झटका लगा है। अभिनेता सोशल
मीडिया पर काफी पॉपुलर है और इंस्टा पर ही उन्हें 47 लाख लोग फॉलो करते हैं।

5 Years Of Baahubali The Beginning: Iconic Dialogues Of Prabhas And Rana  Daggubati » Glamsham

राणा दग्गुबाती
ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से सारी पोस्ट डिलीट कर दी है, हालांकि उन्होंने
अपने रील्स को हटाया नहीं है। वैसे राणा ने सोशल मीडिया छोड़ने का एलान कुछ दिनों
पहले ही कर दिया था। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें
उन्होंने इसकी जानकारी दी थी।

Rana Daggubati: 'भल्लालदेव' राणा दग्गुबाती ने डिलीट किए इंस्टाग्राम के सारे  पोस्ट, चंद रोज पहले खुद बताई थी वजह - why rana daggubati deletes all of his  instagram posts know ...

हालांकि अपनी उस
पोस्ट में एक्टर ने इस बात का जिक्र नहीं किया था कि वह ऐसा कब करने वाले हैं।
ट्विटर पर उन्होंने लिखा था
, ‘काम प्रगति पर
है। फिलहाल सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बना रहा हूं। आपको फिल्मों में नजर आउंगा।
सभी को बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद।

Image

बता दें कि हाल
ही में राणा ने अपनी शादी की दूसरी एनिवर्सरी मनाई थी। इस मौके पर उन्होंने फैंस
संग कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी
थीं। इन फोटोज में राणा अपनी पत्नी के साथ एफिल टावर के पास कैंडल लाइट डिनर करते
नजर आए थे।

1660043089 298232446 768294847747082 5961749745573490730 n

वर्क फ्रंट की
बात करें तो राणा इन दिनों अपनी फिल्मों के अलावा एक सीरीज में भी बिजी हैं जिसका
नाम नायडू है। यह फेमस अमेरिकन शो डोनोवन का हिंदी रीमेक है। सीरीज में साउथ
सुपरस्टार वेंकटेश भी नजर आने वाले हैं। एक्टर आखिरी बार तुलुगू फिल्म
विराटपर्वममें नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ साई
पल्लवी ने भी काम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।