फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 के किरदार अभी भी दर्शकों की यादों में ताजा है। फिल्म बाहुबली में शिवगामी का किरदार काफी ज्यादा फेमस हुआ था। शिवगामी फिल्म में बाहुबली की मां का नाम था। असल जिंदगी में शिवगामी का नाम राम्या कृष्णा है। वहीं अब राम्या कृष्णनन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
राम्या कृष्णनन बहुत जल्द ही फिल्म सुपर डीलक्स में दिखाई देने वाली हैं। फिल्म मेकर्स ने इसका ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया है। बता दें कि इस रिलीज हुए ट्रेलर के बीच एक बेहद खास बात सबके सामने आ गई है जिसके बाद शायद सभी लोग काफी ज्यादा हैरान रह जाएंगे।
View this post on Instagram
Damn Ramya is so hot?? #ramyakrishnan #superdeluxe #vijaysethupathi #samanthaakkineni
A post shared by Ramya Krishnan fanclub (@ramyakrishnanholic) on
राम्या कृष्णनन दिखाई देंगी बेहद खास अंदाज में …
फिल्म बाहुबली में शिवगमी देवी के किरदार में दिखाई देने वाली अभिनेत्री राम्या कृष्णनन फिल्म सुपर डीलक्स में एक पोर्न स्टार का रोल निभाते हुए दिखाई देंगी। इस फिल्म का निर्देशन त्यागराजन कुमारराज ने किया है। जब इस फिल्म का ट्रेलर ऑनलाइन रिलीज किया गया तब से ही इस फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। राम्या ने इस फिल्म में लीला नाम की अधेड़ उम्र की महिला का रोल प्ले किया है जो देह व्यापार का काम करती है। इस बात का खुलासा खुद राम्या ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है।
यहाँ देखें ट्विटर पोस्ट:https://twitter.com/iam_snehareddy/status/1098912889614807042
राम्या कृष्णनन ने अपने इंटरव्यू में कहा…
‘हम एक्टर कुछ किरदार पॉपुलेरिटी के लिए करते है तो कुछ पैसों के लिए। पॉपुलेरिटी और पैसों के अलावा कभी कभी तीसरा रोल पैशन के लिए होता है। सुपर डीलक्स में मेरा जो किरदार है वो मेरे पैशन के लिए है। इस फिल्म में एक साथ दर्शकों को कई कहानियां देखने मिलेगी।
राम्या कृष्णनन ने बताया कि- ‘कुछ रोल पैसों के लिए होते हैं, कुछ पॉपुलेरिटी के लिए। लेकिन, इन दोनों के अलावा तीसरा रोल पैशन के लिए होता है। सुपर डीलक्स मैंने पैशन के लिए किया है। इस फिल्म के अंदर कई अलग-अलग कहानियां है।’ अपने किरदार के बारे में बात करते हुए राम्या कृष्णनन आगे बोलती है
‘इस फिल्म में मेरे रोल पोर्न स्टार का है। फिल्म के एक खास सीन के लिए मैंने 37 बार रिटेक लिए थे। ये रिटेक मेरे दो दिन के थे।’ इस फिल्म में राम्या कृष्णनन के अलावा समांथा रुथ प्रभु, विजय सेथुपति, फहाद फासिल और मिस्किन जैसे कलाकार अहम किरदार में दिखाई देंगे। ये फिल्म 29 मार्च को रिलीज होने वाली हैं।
यहाँ देखें ट्विटर पोस्ट:https://twitter.com/RanaDaggubati/status/1098554811635527681