बादशाह को बस मेल सेक्सुअल प्रोब्लेम्स वाले रोल होते थे ऑफर, फिर की ऐसी फिल्म ठप ही हो गया करियर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बादशाह को बस मेल सेक्सुअल प्रोब्लेम्स वाले रोल होते थे ऑफर, फिर की ऐसी फिल्म ठप ही हो गया करियर

अब हाल ही में बादशाह ने बताया कि उन्हें सबसे पहले शॉर्ट फिल्म लस्ट स्टोरीज में विक्की कौशल

सिंगर बादशाह जब गाते या रैप करते है तो सब उनके दीवाने हो जाते है। उनकी सिंगिंग के तो सब फैन है लेकिन जब बात एक्टिंग की आती है तो आप सब जानते ही है ! फेमस होने के बावजूद बादशाह का एक्टिंग करियर नहीं चल सका। इसके पीछे क्या रीज़न है अब खुद बादशाह ने सबके सामने बता दिया है। दरअसल, ये तो सब जानते है कि बादशाह ने फिल्म खानदानी शफाखाना के जरिए एक्टिंग डेब्यू किया था। 
1661588066 10 of badshahs finest and loveliest clothes that prove hes a fashion king 2
इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं। अब हाल ही में बादशाह ने बताया कि उन्हें सबसे पहले शॉर्ट फिल्म लस्ट स्टोरीज में विक्की कौशल वाला किरदार भी ऑफर हुआ था। इतना ही नहीं इसके बाद बादशाह को फिर अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज में दिलजीत दोसांझ वाला किरदार निभाने का मौका भी मिला था। लेकिन उन्होंने उन दोनों को रिजेक्ट किया और आखिर में खानदानी शफाखाना फिल्म को चुना बतौर बॉलीवुड डेब्यू।
1661588186 fn0z8tqaiaa31kp
आपको बता दे, बादशाह का इन दोनों रोल्स ने ठुकराने का एक ही कारण था जिसका जिक्र करते हुए सिंगर ने कहा, ‘मुझे सबसे पहली फिल्म ऑफर हुई थी लस्ट स्टोरीज, उसमे विक्की कौशल का रोल मुझे ऑफर हुआ था जिसमे वो अपनी पत्नी को सैटिसफाई नहीं कर पाता, तो मैंने उस ऑफर को मना कर दिया।’ 
‘इसके बाद मुझे दूसरा ऑफर मिला फिल्म गुड न्यूज का, जिसमे दिलजीत पाजी का किरदार मुझे ऑफर हुआ जिसमे वो बच्चे नहीं पैदा कर पाते। तो वो भी मैंने मना कर दिया। इसके बाद मुझे तीसरी फिल्म खानदानी शफाखाना ऑफर हुई। तो मैंने सोचा कि यार मेरे चेहरे पर ही कुछ लिखा है क्या? तो मैंने इस चीज को अपने मन से हटाने के लिए फिल्म साइन कर ली। लेकिन मुझे क्या पता था कि मेरा करियर ही मिट जाएगा।’
वैसे बता दें कि खानदानी शफाखाना में बादशाह का किरदार था एक रॉकस्टार का जो गुप्त बीमारी का रोगी होता है। ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और न ही बादशाह का एक्टिंग करियर।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।