बादशाह की आई ऐसी नौबत, वीडियो देख फैंस बोले पाजी ये कैसे दिन आ गए, नया गाना बनालो ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बादशाह की आई ऐसी नौबत, वीडियो देख फैंस बोले पाजी ये कैसे दिन आ गए, नया गाना बनालो !

बॉलीवुड में अपनी सुरीली आवाज़ और दमदार रैप से पहचान बनाने वाले बादशाह अपने एक वीडियो के चलते

बॉलीवुड में अपनी सुरीली आवाज़ और दमदार रैप से पहचान बनाने वाले बादशाह अपने एक वीडियो के चलते सुर्खियों में आ गए है। वैसे तो बादशाह अपने गानों से बॉलीवुड स्टार्स से लेकर हर एक शख्स को अपनी धुन पर नाचते है। लेकिन अपने म्यूजिक एल्बम में महंगी गाड़ियों में घूमते, क्लब के चक्कर काटते, बादशाह की ज़िंदगी में उन्हें ये भी दिन देखने को मिलेगा, ये किसे पता था। 
1642417827 75458048 984209145264879 1988644281737089580 n
इन महंगी- महंगी गाड़ियों के शौकीन बादशाह की हालत अब ऐसी हो चुकी है कि उन्हें खुद गाड़ियों पर कपड़ा मारना पड़ रहा है। जी हां! अपने लेटेस्ट विडियो में बादशाह गाड़ी के पहियों की सफाई करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को खुद बादशाह ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही इस वीडियो में बादशाह फैंस को बता भी रहें हैं कि गाड़ियों को कैसे साफ करना चाहिए। गाड़ी के पहिए पर जमी धूल को अंदर से साफ करते हुए बादशाह का ये वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो को शेयर करते हुए बादशाह ने लिखा- ‘आज धूप नहीं है’। यानी महंगी गाड़ियों के शौकीन बादशाह रोजाना अपनी गाड़ियों को धूप सेंकने के लिए घर से बाहर निकलते हैं। बादशाह की इस वीडियो पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स की बारिश हो रही है। उनकी इस वीडियो पर फैंस के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। बादशाह की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा – ‘कितना बेकार दिन आ गया भाई का थोड़े दिन गाना नहीं आया तो खुद से गाड़ी साफ़ करने की नौबत आ गयी।’ 

1642417842 260552765 217847993707716 5135825706095176095 n
किसी ने कहा, पाजी ये कैसे दिन आ गए तुम्हारे, नया गाना बनालो तुसी…तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा – भाई इतने पैसे का क्या करोगे, इतनी महंगी गाड़ी खरीद सकते हो लेकिन गाड़ी साफ करने के लिए एक लड़का नहीं रख सकते… तो वहीं इनकी इस वीडियो पर कई यूजर्स खूब हंसते हुए नज़र आए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।